पुरानी रंजिश के चलते किशोरी को जलाकर मार डाला, मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का दिया आश्वासन

By भाषा | Published: May 12, 2020 06:08 AM2020-05-12T06:08:33+5:302020-05-12T06:08:33+5:30

द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।

Tamil Nadu burnt to death due to old enmity, Chief Minister gave assurance of action | पुरानी रंजिश के चलते किशोरी को जलाकर मार डाला, मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का दिया आश्वासन

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsइस बीच अन्नाद्रमुक ने पार्टी के आदर्शों के खिलाफ काम करने के कारण दोनों आरोपियों को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की।रविवार को 57 वर्षीय मुरुगन और कालिपरुमल (53) ने दसवीं कक्षा की छात्रा को उसके गांव सिरुमदुरई में कथित तौर पर जला दिया था।

विल्लुपुरम: तमिलनाडु पंद्रह वर्षीय एक किशोरी को कथित रूप से दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों द्वारा जिंदा जला देने की घटना से उपजे रोष के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के एक दिन बाद सोमवार को लड़की ने दम तोड़ दिया। पीड़िता के रिश्तेदार दोनों आरोपियों की पहचान सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक के सदस्यों के रुप में हुई है।

द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्ष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। इस बीच अन्नाद्रमुक ने पार्टी के आदर्शों के खिलाफ काम करने के कारण दोनों को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की। हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए और शोक जताते हुए हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक थी। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया।  

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, '' मैंने लड़की के परिवार को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।”    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार को 57 वर्षीय मुरुगन और कालिपरुमल (53) ने दसवीं कक्षा की छात्रा को उसके गांव सिरुमदुरई में कथित तौर पर जला दिया था।

उन्होंने बताया, ‘‘उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह 80 फीसदी जल चुकी थी। इलाज का कोई असर नहीं हुआ और सोमवार को उसने दम तोड़ दी।’’ अधिकारी ने बताया कि मरते से पहले पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये अपने बयान में दोनों आरोपियों की पहचान की और बताया कि दोनों ने ही उसे जलाया था।  

Web Title: Tamil Nadu burnt to death due to old enmity, Chief Minister gave assurance of action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे