तबरेज अंसारी मौत मामला: पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट से हत्या के आरोप हटाए

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 10, 2019 10:34 IST2019-09-10T10:34:21+5:302019-09-10T10:34:21+5:30

लगभग तीन महीने पहले तबरेज अंसारी हत्याकांड ने देशभर का ध्यान खींचा था। एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग तबरेज को एक पेड़ से बांधकर पीटते हुए और उससे 'जय श्री राम' बुलवाते हुए देखे जा रहे थे।

Tabrez Ansari Killing Case: Police chargesheet drops murder charge against 11 accused | तबरेज अंसारी मौत मामला: पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट से हत्या के आरोप हटाए

फाइनल पोस्टमॉर्टम का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि तबरेज की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने तबरेज अंसारी हत्याकांड में चार्जशीट से 11 आरोपियों के खिलाफ लगे हत्या के आरोप हटाए।पुलिस ने कहा कि फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देखते हुए हत्या के आरोप हटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तबरेज की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी।

चोरी के आरोपों के चलते बीत 18 जून को भीड़ की हिंसा का शिकार हुए झारखंड के तबरेज अंसारी के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ लगे हत्या के आरोपों को पिछले महीने दर्ज की गई चार्जशीट में हटा दिया है।

पुलिस का कहना है कि 22 वर्षीय तबरेज की मौत भीड़ की हिंसा में नहीं, बल्कि कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। पुलिस इस तथ्य के पीछे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला दे रही है।

बता दें कि तबरेज अंसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग उसे एक पेड़ से बांधकर पीटते हुए और उससे 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' बुलवाते हुए दिखाई दे रहे थे। तबरेज पर चोरी का आरोप लगा था। पुलिस ने चोरी के आरोपों में तबरेज को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। चार दिनों बाद तबरेज की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी।

शुरुआत डॉक्टरों ने अंदाजा लगाया था कि तबरेज की मौत के पीछे उसके साथ की गई हिंसा हो सकती है क्योंकि उसके सिर में चोट लगी थी। 

पुलिस के मुताबिक, फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि तबरेज अंसारी की मौत सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या नहीं थी। पिछले महीने पुलिस द्वारा मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 में मामला दर्ज किया गया, जबकि अंसारी की पत्नी ने जब एफआईआर कराई थी तब पुलिस ने हत्या के आरोपों में उसे दर्ज किया था। 

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''दो कारणों से आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, पहला कि उसकी मौत मौके पर नहीं हुई थी.. गांववालों का इरादा अंसारी की हत्या करने का नहीं था। दूसरा कारण यह है कि मेडिकल रिपोर्ट से हत्या के आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। फाइनल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी और उसके सिर में लगी चोट प्राणघातक नहीं थी। वहीं, दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि मौत कार्डियक अरेस्ट और सिर में चोट के कॉम्बिनेशन से हुई।''

Web Title: Tabrez Ansari Killing Case: Police chargesheet drops murder charge against 11 accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे