T20 World Cup: अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर, केवल 5 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 19:22 IST2021-10-31T18:58:53+5:302021-10-31T19:22:56+5:30
T20 World Cup: सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाये और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी। टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

नामीबिया की टीम 98 रन पर आउट हो गई।
T20 World Cup: अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रन से हारा दिया। नामीबिया की टीम 98 रन पर आउट हो गई। केवल 5 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे। नवीन उल हक ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नामीबिया के बल्लेबाज चल नहीं पाए।
अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया को 62 रन से हराकर अपने पूर्व कप्तान असगर अफगान को जीत से विदाई दी। पिछले मैच में पाकिस्तान से करीबी मैच में हारने वाली अफगानिस्तान ने पहले मैच में स्काटलैंड को हराया था और यह उसकी दूसरी जीत थी। अफगानिस्तान चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट 3.097 है। टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही नामीबिया ने भी पिछले मैच में स्काटलैंड पर जीत हासिल की थी।
मोहम्मद शहजाद के 45 रन की मदद से आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। शहजाद के अलावा टीम के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और असगर अफगान ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।
Namibia will chase a target of 161.
— ICC (@ICC) October 31, 2021
Will the Afghanistan bowlers defend this total? #T20WorldCup | #AFGvNAM | https://t.co/S4E5lSl1w8pic.twitter.com/iVSUsfGRXR
अफगानिस्तान ने अपने शानदार गेंदबाजी आक्रमण से नामीबिया को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 98 रन ही बनाने दिये। नामीबिया के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके लिये सबसे ज्यादा 26 रन डेविड विसे ने बनाये।
अफगानिस्तान के लिये हामिद हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नवीन उल हक ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 14 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। गुलबदिन नईब ने चार में से एक ओवर मेडन डाला और 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।