सस्पेंड पुलिसकर्मी ने चाकू के बल पर युवती से किया रेप, फिर वीडियो बनाकर कई दिनों तक करता रहा यौन शोषण, ऐसे खुला मामला 

By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2020 20:05 IST2020-02-21T20:05:40+5:302020-02-21T20:05:40+5:30

युवती के अनुसार मुकेश वर्मा ने किशोरगंज स्थित बाइक के एक शोरूम में उसे काम दिलवाया था. इसी क्रम में वह युवती से मिलने सात दिसंबर 2019 को गया था.

Suspended policeman raped a woman with the force of a knife, then made videos | सस्पेंड पुलिसकर्मी ने चाकू के बल पर युवती से किया रेप, फिर वीडियो बनाकर कई दिनों तक करता रहा यौन शोषण, ऐसे खुला मामला 

सस्पेंड पुलिसकर्मी ने चाकू के बल पर युवती से किया रेप, फिर वीडियो बनाकर कई दिनों तक करता रहा यौन शोषण, ऐसे खुला मामला 

Highlights पत्‍‌नी को प्रताड़ित करने के मामले में वर्ष 2016 में पुलिस विभाग की ओर से उसे बर्खास्त किया गया था. कई पुलिस अफसर उसे दो से तीन हजार रुपये देकर केस डायरी लिखने के लिए देते थे.

झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय युवती से बर्खास्त पुलिसकर्मी के द्वारा चाकू के बल पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. यही नहीं उसके द्वारा पीडिता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाई जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में बर्खास्त पुलिस के जवान मुकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. 

बताया जाता है कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लंबे समय से युवती को ब्लैकमेल कर यौन शोषण कर रहा था. वह सेक्टर दो धुर्वा अमर ज्योति मैदान क्वार्टर नंबर बी- 448 का रहनेवाला है. उसके खिलाफ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. युवती के अनुसार मुकेश वर्मा ने किशोरगंज स्थित बाइक के एक शोरूम में उसे काम दिलवाया था. इसी क्रम में वह युवती से मिलने सात दिसंबर 2019 को गया था.

परेशान होकर पीडिता ने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी व झामुमो महिला मोर्चा की मदद से जगन्नाथपुर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित मुकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मुकेश रांची जिला बल में सिपाही था. पत्‍‌नी को प्रताडित करने के मामले में वर्ष 2016 में पुलिस विभाग की ओर से उसे बर्खास्त किया गया था. हालांकि बर्खास्तगी के बाद भी वह जगन्नाथपुर और धुर्वा थाने की केस डायरी लिखा करता था. कई पुलिस अफसर उसे दो से तीन हजार रुपये देकर केस डायरी लिखने के लिए देते थे. इससे वह खुद को थाना स्टाफ बता आसपास के इलाके में रौब झाडता था. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. आज पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

पीडिता के अनुसार आरोपित मुकेश वर्मा ने उसे किशोरगंज स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी लगा दी थी. नौकरी लगाने के बाद वह ओवरब्रिज से उसे हर दिन ऑफिस छोडने जाया करता था. 16 दिसंबर 2019 को वह ऑफिस ले जाने के दौरान अपने घर ले गया. घर ले जाकर चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. दोबारा 12 फरवरी 2020 को अपने घर ले गया. मारपीट कर दुष्कर्म किया. इसकी वीडियो बना ली. इसके बाद से ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपित मुकेश वर्मा ने पीडिता से कहा कि वह पुलिस वाला है. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता. उसने दो शादियां की हैं. पीडिता ने बताया कि आरोपित ने दो शादी की है. पहली पत्‍‌नी को प्रताडित कर छोड चुका है. जबकि दूसरी पत्‍‌नी दिल्ली में रहती है. उसकी एक 20 वर्ष की बेटी भी है. पीडीता ने बताया कि वह आरोपित को अंकल बोलती थी. उसकी उम्र से महज दो वर्ष कम की उसकी बेटी है. इसके बावजूद उसने गलत काम किया. 

वहीं, आरोपित मुकेश के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि जगन्नाथपुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक की बेटी को न्याय दिलाने की बात कह मुकेश ने उसके साथ भी यौन शोषण किया. पीडिता की मां ने आरोप लगाया है कि उसने कई नाबालिगों को नशीली दवाइयां और इंजेक्शन देकर गलत हरकत की है. अब पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. वहीं, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के अनुसार थाना पहुंची एक और महिला मुकेश वर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगा रही थी. लेकिन उसने शिकायत नहीं की है. मुकेश वर्मा झारखंड जगुआर में तैनात था. वह वाहन चोरी के केस में जेल जा चुका है. उसके आपराधिक कार्यों के कारण ही उसे बर्खास्त किया गया था. 

इसबीच, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि मुकेश वर्मा की दो पत्नी है, जिसके कारण उसके खिलाफ पहले से केस चल रहा है. वह नौकरी लगाने के नाम पर कई लडकियों को शिकार बना चुका है. इधर हटिया एएसपी का कहना है कि मुकेश वर्मा किस आरोप में कब बर्खास्त हुआ है, इसके बारे में पता किया जा रहा है.

इसबीच, झामुमो महिला मोर्चा की सदस्यों ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीडिता पहले धुर्वा थाना पहुंची. वहां प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा. इसपर धुर्वा पुलिस ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का मामला रहने की बात कह लौटा दिया. इसके बाद सभी जुटकर जगन्नाथपुर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.

Web Title: Suspended policeman raped a woman with the force of a knife, then made videos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे