सुपौलः आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही महिला ने अपने दो बच्चों संग खुद को किया आग के हवाले, पड़ोसियों ने जान पर खेलकर ऐसे बचाया

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2022 07:35 PM2022-04-05T19:35:50+5:302022-04-05T19:36:38+5:30

बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा पथरा गांव का मामला है. बच्चों के पिता गुलाब साह हाल ही में मजदूरी करने लुधियाना गए हैं.

Supaul sprinkling kerosene Woman through herself fire her two children, neighbors saved her life financial crisis bihar police | सुपौलः आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही महिला ने अपने दो बच्चों संग खुद को किया आग के हवाले, पड़ोसियों ने जान पर खेलकर ऐसे बचाया

शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर पुआल में आग लगाकर दोनों भाई-बहन को आग में ढकेल दिया और मां भी जलती आग में कूद गई.

Highlightsबच्चों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना में भाई-बहन कमर से नीचे बुरी तरह झुलस गई.बच्चों के शरीर पर केरोसिन डालकर उन्हें गड्ढे में धकेल दिया.

पटनाः बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा पथरा गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार को देर रात गरीबी और आर्थिक तंगी से परेशान एक मां ने अपने दो बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया.

 

 

हालांकि ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को जलने से बचा लिया. दोनों बच्चों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. महिला ने पहले अपने दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया और फिर खुद उसमें कूद पड़ी. हालांकि महिला के पड़ोसियों ने दोनों बच्चों को जलने से बचा लिया है. दोनों बच्चों का इलाज अभी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

घटना सोमवार की रात्रि करीब बारह बजे की बताई जा रही है. इस घटना में भाई-बहन कमर से नीचे बुरी तरह झुलस गई. साथ ही मां भी मामूली रूप से झुलसी है. घटना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई. उक्त बच्चों के पिता गुलाब साह हाल ही में मजदूरी करने लुधियाना गए हैं. बताया जाता है कि गुलाब शाह लुधियाना में काम करता है.

घर पर उसकी पत्नी रत्नी देवी उर्फ रूगी देवी अपने दो बच्चों संगीता (7 वर्ष) और शिव कुमार (6 वर्ष) के साथ रहती है. सोमवार की रात करीब 12 बजे रत्नी देवी ने घर के आंगन में एक गड्ढा बनाया. फिर उसमें पुआल और लकडी डालकर आग लगा दी. इसके बाद दोनों बच्चों के शरीर पर केरोसिन डालकर उन्हें गड्ढे में धकेल दिया.

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और फिर दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला फिलहाल दोनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्चों को आग में जलाने के क्रम में महिला का पांव भी जख्मी हो गया है. आग में झुलसी वर्ग दो की छात्रा आठ वर्षीय संगीता कुमारी ने बताया कि सोमवार की रात्रि खाना पीना खाकर सो गए थे.

मेरी मां खुद शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर पुआल में आग लगाकर हम दोनों भाई-बहन को आग में ढकेल दिया और मां भी जलती आग में कूद गई. महिला ने पहले भी जहर खाकर जान देने का प्रयास कर चुकी है. ग्रामीण बताते हैं कि महिला ने लोगों से कुछ कर्जा भी लिया हुआ था.

आज स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य प्रबंधक के सहयोग से उक्त बुरी तरह से आग में झुलसी 8 वर्षीय संगीता कुमारी व 6 वर्षीय शिव कुमार समेत उसकी मां रतनी देवी उर्फ रूबी देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों की मानें तो उक्त महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. साथ ही आर्थिक तंगी के चलते आए दिन महिला तनाव में रहा करती थी. हालांकि उक्त महिला घटना के संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है.

Web Title: Supaul sprinkling kerosene Woman through herself fire her two children, neighbors saved her life financial crisis bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे