सुपौलः महिला की खूबसूरती देख अपराधियों की डोली नीयत, बाइक पर बिठाकर ले भागे, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2022 07:18 PM2022-04-05T19:18:23+5:302022-04-05T19:19:29+5:30

बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत का मामला है. अपराधी लूटपाट की नियत से दिनदहाड़े उस महिला के घर पर धावा बोला था.

Supaul See beauty woman chor criminal enter house took them away bike bihar patna police case | सुपौलः महिला की खूबसूरती देख अपराधियों की डोली नीयत, बाइक पर बिठाकर ले भागे, जानिए पूरा मामला

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस तहकीकात में जुटी है.

Highlightsअपराधियों ने नजर उस महिला पर पड़ गई.मोटरसाइकिल पर बिठाकर भाग निकले.मोबाइल फोन से संपर्क कर घटना की जानकारी दी.

पटनाः बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां लूट की नियत से आये अपराधियों ने एक खूबसूरत महिला को देखकर मन बदल गया. इसके बाद महिला की खूबसूरती देख अपराधियों ने लूट का नीयत बदला और उसे बाइक पर बिठाकर ले भागे.

 

बताया जाता है कि अपराधी लूटपाट की नियत से दिनदहाड़े उस महिला के घर पर धावा बोला था. लेकिन घर पहुंचने पर अपराधियों ने नजर उस महिला पर पड़ गई. इसके बाद नकाबपोश अपराधियों उस शादीशुदा महिला को बन्दूक की नोक पर अपहरण कर लिया और उसे अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर भाग निकले.

इस मामले को लेकर अपहृता के पति ने निर्मली थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए घटना की पूरी जानकारी दी है. पीड़ित पति ने अपने प्राथमिकी में यह लिखा है कि उसे दो दिन पूर्व फोन पर धमकी भी दी गई थी. घटना के दिन वह कुछ जरूरी काम से मझारी पंचायत गया था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो व्यक्ति मेरे घर पर आकर मेरी पत्नी को जोर जबर्दस्ती उठा ले गए.

जब मैं मझारी से घर पर वापस आया तो मेरी 15 वर्षीय पुत्री ने घटना की जानकारी दी. पुत्री ने उसे बताया है कि जैसे ही अपराधी घर घुसे वह चिल्‍लाने लगी. इसबीच उसकी मां सामने आ गई. इसके बाद अपराधियों ने उसकी मां को जबरन उठाया और घर से बाहर ले गये और मोटरसाइकिल पर बिठाकर तेजी से भाग निकले. 

इस दौरान काफी संख्‍या में लोग वहां मौजूद थे. लेकिन किसी ने जरा सा भी विरोध नहीं किया. इसबात की जानकारी मिलते ही मैं अपने ससुराल के लोगों से मोबाइल फोन से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. मेरे ससुराल पक्ष के लोग यह सुनते ही अचंभित रह गए. सभी मिलकर खोजबीन करने लगे.

किंतु पता नहीं चला है. ऐसे में उसे यह आशंका है कि मोबाइल फोन से धमकी देने वाले लोगों ने ही मेरी पत्नी का अपहरण किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस तहकीकात में जुटी है. आसपास के लोगों और मायके वालों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उस महिला को बरामद कर लिया जायेगा.

Web Title: Supaul See beauty woman chor criminal enter house took them away bike bihar patna police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे