सुनंदा पुष्कर के वो आखिरी तीन दिन, जानें होटल लीला पैलेस में क्या-क्या हुआ था

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 17, 2019 08:14 IST2019-01-17T08:14:44+5:302019-01-17T08:14:44+5:30

सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं और इसी बीच सुनंदा पुष्कर की मौत की बात भी सामने आई थी।

Sunanda Pushkar death Anniversary: inside story of what happened in last 3 days | सुनंदा पुष्कर के वो आखिरी तीन दिन, जानें होटल लीला पैलेस में क्या-क्या हुआ था

सुनंदा पुष्कर के वो आखिरी तीन दिन, जानें होटल लीला पैलेस में क्या-क्या हुआ था

सुनंदा पुष्कर मौत का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। यह पूरा मामला आज से पांच साल पुराना है, 17 जनवरी 2014 का। इस दिन 57 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थीं। सुंनदा पुष्कर कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थी। पुलिस ने पहले इस मामले को खुदकुशी के तौर पर जांच कर रही थी लेकिन लेकिन बाद में पुलिस ने किसी संदिग्ध का नाम लिए बगैर इसे मर्डर केस का मामला बताया था। 

सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं और इसी बीच सुनंदा पुष्कर की मौत की बात भी सामने आ गई। 2018 के जून महीने में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुंनदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी अभियुक्त बनाया है। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीन ने अपनी चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 

आज 17 जनवरी को सुनंदा पुष्कर मौत केस के पांच साल पूरे हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं इस घटना की पूरी इनसाइड स्टोरी 

मेल टुडे ने सुनंदा के जीवन के अंतिम दो दिनों को एक साथ जोड़कर देखा था। मेल टुडे  को सुनंदा के एक करीबी दोस्त ने नाम ना साझा करने की शर्त पर बताया कि जिस दिन की ये घटना है उस दिन कौन से तीन लोग सुनंदा के साथ मौजूद थे। ,  15 जनवरी 2014 को बुधवार का दिन पांच सितारा होटल के लीला पैलेस कमरा नम्बर 307 में सुनंदा पुष्कर के साथ कम से कम तीन लोग अलग-अलग समय पर मौजूद थे।

बुधवार दोपहर को विमान में पति शशि थरूर के साथ झगड़े के बाद, सुनंदा ने उन्हें दिल्ली आने पर अपने लोधी एस्टेट स्थित आवास पर साथ जाने से मना कर दिया। सुनंदा ने लीला पैलेस में कमरा बुक करा लिया। सुनंदा की दोस्त ने भी बताया कि शशि थरूर के साथ तिरुवनंतपुरम से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के तक और दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुनंदा और शशि में बहस हो रही थी। 

सुनंदा एयरपोर्ट से सीधे लीला पैलेस होटल में गईं और 307 नंबर के कमरे में जाकर अपने आप को लॉक कर लिया। उसी दिन शाम को, एक करीबी दोस्त, जो कश्मीरी भी है और साउथ दिल्ली में रहता है, उसे समझाने और शांत करने के लिए लीला पैलेस में मिलने गया था। लेकिन सुनंदा अपने गुस्से में कमी ना दिखाते हुए नहीं मानी और दोस्त की बात मामने से साफ मना कर दिया। इन्होंने कुछ घंटे कमरे में सुनंदा के साथ बिताए थे। 

इसके तुरंत बाद ङी सुनंदा की एक और दोस्त, जो एक महिला हैं, वह उनसे मिलने आई। लेकिन सुनंदा से बात करके उसको महसूस हुआ कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है तो वह कमरे से बाहर निकल गई। इसी दिन( 15 जनवरी)  शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के रिश्ते पर भी सवाल उठे। शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए, जिनसे लगता था कि उन दोनों के बीच संबंध हैं।

मेल टुडे के मुताबिक, अपनी एक दोस्त के सामने ही गुस्से में सुनंदा ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार को फोन किया थी। जिस पर उसने शशि के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। उस दिन सुनंदा पूरी रात सिगरेट पीती रही और तनाव में रही थी। 
हालांकि शशि उस दिन कमरे में आए और सुनंदा से माफी भी मांग रहे थे लेकिन सुनंदा ने सुनने से मना कर दिया। अगले दिन, उन्होंने दो कमरे भी बुक किए, नंबर 345 जो कि सुइट था और 342 जिसमें सुनंदा मृत पाई गई थी। 

हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के संबंध को लेकर थरूर ने ट्वीट किया था कि उनका अकाउंट "हैक" कर लिया गया है। उधर पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया था।

विवाद बढ़ने के बाद थरूर और सुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था, "हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे।" ये बयान इन्होंने 16 जनवरी को जारी किया था। बयान जारी करने के अगले दिन ही सुनंदा मृत पाई गई थी। ये पूरा मामला अभी दिल्ली पुलिस के एसआईटी टीम के अंदर है।

कौन थीं सुनंदा पुष्कर 

सुनंदा पुष्कर का जन्म 1 जनवरी 1962 को हुआ था। सुनंदा पुष्कर भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपोर की रहने वाली थीं। उनके पिता पीएन दास भारतीय सेना में वरिष्ठ अधिकारी थे। सुनंदा ने अपनी डिग्री श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से ली है। सुनंदा शशि थरूर की तीसरी पत्नी थीं।  

सुनंदा पुष्कर का नाम सबसे पहले अप्रैल 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोच्चि टीम की खरीद से जुड़े एक विवाद में सामने आया था।

क्या था इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और सुनंदा पुष्कर का विवाद

2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोच्चि टीम की खरीद में शशि थरूर की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे।  मामला इतना बढ़ा कि थरूर को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल किया गया था। इस विवाद के बाद सुनंदा पुष्कर को भी कोच्चि टीम में अपनी हिस्सेदारी छोड़नी पड़ी थी। इससे पहले सुनंदा दुबई की एक कंपनी में काम करती थीं। 

English summary :
Sunanda Pushkar death Anniversary Special: Sunanda Pushkar and Shashi Tharoor were married in August 2010. After a few years of their marriage, news of the dispute had started. 17 January 2014. On this day 57-year-old Sunanda Pushkar was found dead in a five star hotel in Delhi.


Web Title: Sunanda Pushkar death Anniversary: inside story of what happened in last 3 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे