ससुर ने 32 वर्षीय बहू को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, फूलजहां का पति शमसुद्दीन मुंबई में काम करता है और 12 वर्ष की बेटी और चार वर्ष का बेटा है, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 16, 2023 15:18 IST2023-01-16T15:17:34+5:302023-01-16T15:18:33+5:30

अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में फूलजहां (32) नामक महिला को उसके चचेरे ससुर मुस्तफा ने रविवार को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।

Sultanpur sasur beat 32-year old bahu death stick Phooljahan's husband Shamsuddin works in Mumbai and has 12-year old daughter four-year-old son up police | ससुर ने 32 वर्षीय बहू को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, फूलजहां का पति शमसुद्दीन मुंबई में काम करता है और 12 वर्ष की बेटी और चार वर्ष का बेटा है, जानें मामला

ग्रामीणों ने फूलजहां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Highlightsघटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मन भी घटनास्थल पहुंचे। मुस्तफा और फूलजहां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।ग्रामीणों ने फूलजहां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुलतानपुरः सुलतानपुर जिले के अखंडनगर क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाई की बहू को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में फूलजहां (32) नामक महिला को उसके चचेरे ससुर मुस्तफा ने रविवार को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मन भी घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को दोपहर बाद मुस्तफा और फूलजहां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिस पर मुस्तफा ने बांस से उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने फूलजहां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि फूलजहां का पति शमसुद्दीन मुंबई में काम करता है। फूलजहां के दो बच्चों में 12 वर्ष की बेटी और चार वर्ष का बेटा है। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उसकी फैक्टरी में काम करने वाले वाहन चालक पंकज उर्फ सचिन ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया,उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मप्र : महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कथित तौर पर पति के साथ विवाद के बाद एक आदिवासी महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। यह घटना बेड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात को हुई। बेड़िया पुलिस थाने की उपनिरीक्षक शकुंतला डुडवे ने बताया कि कोमल बाई ने अपने दो पुत्रों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। कोमल बाई का पति बलिराम फिलहाल फरार है। डुडवे ने बताया कि पति बलिराम के साथ विवाद के बाद कोमल बाई ने अपने मायके पक्ष में फोन भी लगाया था। उन्होंने कहा कि मूलतः खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के गांधवा निवासी यह दंपति दो महीने पहले बेड़िया आया था और मिर्च मंडी में मजदूरी करता था।

Web Title: Sultanpur sasur beat 32-year old bahu death stick Phooljahan's husband Shamsuddin works in Mumbai and has 12-year old daughter four-year-old son up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे