सुलतानपुरः सुबह-सुबह कुल्हाड़ी लेकर इलाके में घूम रहा था रजनू?, मौसी के बेटे गुलफाम ने टोका तो काट डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2025 19:19 IST2025-04-06T19:18:47+5:302025-04-06T19:19:26+5:30

Sultanpur: तैश में आये रजनू ने गुलफाम के चेहरे पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Sultanpur Rajnu roaming around area axe early morning When aunt's son Gulfam interrupted him, he hacked him | सुलतानपुरः सुबह-सुबह कुल्हाड़ी लेकर इलाके में घूम रहा था रजनू?, मौसी के बेटे गुलफाम ने टोका तो काट डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsरजनू ने भागने की कोशिश लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Sultanpur: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार सुबह कथित तौर पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रजनू नामक व्यक्ति सुबह-सुबह कुल्हाड़ी लेकर इलाके में घूम रहा था तभी उसकी मौसी के बेटे गुलफाम (38) ने उसे टोका। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तैश में आये रजनू ने गुलफाम के चेहरे पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद रजनू ने भागने की कोशिश लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रजनू का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था, वह पहले भी देवरिया जिले में पुलिस टीम पर हमले में शामिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Title: Sultanpur Rajnu roaming around area axe early morning When aunt's son Gulfam interrupted him, he hacked him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे