ठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में पत्नी से बार-बार मिलना चाहता है, 17 दिनों से कर रहा भूख हड़ताल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2022 06:48 AM2022-05-18T06:48:27+5:302022-05-18T06:53:25+5:30

पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर के वकील द्वारा जेल में उसकी जान को खतरा होने का दावा किए जाने के बाद सरकार ने उच्चतम न्यायालय को चंद्रशेखर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।

Sukesh Chandrashekhar on hunger strike for 17 days demanding additional meeting with wife | ठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में पत्नी से बार-बार मिलना चाहता है, 17 दिनों से कर रहा भूख हड़ताल

ठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में पत्नी से बार-बार मिलना चाहता है, 17 दिनों से कर रहा भूख हड़ताल

Highlightsसुकेश ने 23 अप्रैल से दो मई तक और चार मई से 12 मई तक भोजन नहीं किया एक अधिकारी ने बताया, उसे जेल औषधालय में तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं

नयी दिल्लीः दिल्ली की जेल में बंद ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी के साथ अतिरिक्त मुलाकातों की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर 17 दिन से भूख हड़ताल कर रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने 23 अप्रैल से दो मई तक और चार मई से 12 मई तक भोजन नहीं किया तथा उसे जेल औषधालय में तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के कदाचार के लिए उसे कारावास की सजा दिए जाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘उसकी मांग है कि तिहाड़ की जेल संख्या छह में बंद उसकी पत्नी से उसकी मुलाकात की व्यवस्था की जाए। उसे पहले ही महीने में दो बार यानी हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को अपनी पत्नी के साथ जेल में मुलकात की अनुमति दी जा चुकी है, जैसा कि अन्य कैदियों के साथ होता है। वह इनके अलावा अतिरिक्त मुलाकात चाहता था, जिसकी अनुमति नहीं है।’’ 

वहीं पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर के वकील द्वारा जेल में उसकी जान को खतरा होने का दावा किए जाने के बाद सरकार ने उच्चतम न्यायालय को चंद्रशेखर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने चंद्रशेखर के वकील के उस दावे का संज्ञान लिया कि जेल में उसकी जान को खतरा है। पीठ ने केंद्र एवं दिल्ली सरकार को इस मामले में दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। जिसपर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने पीठ को आश्वस्त किया कि आरोपी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Web Title: Sukesh Chandrashekhar on hunger strike for 17 days demanding additional meeting with wife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे