SSC Corruption Case: मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ईडी को मिले 20 करोड़ कैश, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2022 07:35 AM2022-07-23T07:35:03+5:302022-07-23T07:45:55+5:30

SSC Corruption Case: इस छापेमारी पर बोलते हुए ईडी ने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान, ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की।’’

SSC Corruption Case ED got 20 crore cash from Arpita Chatterjee house close to Minister Partha Chatterjee | SSC Corruption Case: मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ईडी को मिले 20 करोड़ कैश, जानें पूरा मामला

SSC Corruption Case: मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ईडी को मिले 20 करोड़ कैश, जानें पूरा मामला

Highlightsपश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी के खिलाफ ईडी ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 20 करोड़ के कैश और 20 मोबाइल बरामद हुए है।इसे लेकर टीएमसी ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की एक ‘‘करीबी सहयोगी’’ अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। 

ईडी ने पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री चटर्जी, उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और कई अन्य लोगों के परिसरों में समन्वित तलाशी शुरू की थी। 

इस छापेमारी पर ईडी ने क्या कहा

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान, ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की।’’ ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘इस धन के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले से जुड़े होने का संदेह है।’’ 

नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए जांच टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है। 

ईडी को मिले आरोपी के घर से 20 से अधिक मोबाइल

बयान में कहा गया है कि जब्त की गई नकदी को मशीन से गिनने के लिए तलाशी दल बैंक अधिकारियों की मदद ले रहा है। ईडी ने कहा, अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है। वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया है। 

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने घोटाले को लेकर क्या कहा था

पूर्व में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को समूह ‘सी’ और ‘डी’ कर्मचारियों, कक्षा 10वीं और 11वीं के सहायक शिक्षकों, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया था। कथित घोटाला जब हुआ था उस वक्त चटर्जी के पास शिक्षा का प्रभार था। सीबीआई ने उनसे दो बार 26 अप्रैल और फिर 18 मई को पूछताछ भी की थी। 

टीएमसी ने लगाया भाजपा पर आरोप

इस पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस ने ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में टीएमसी ने ‘‘बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं।’’ 

Web Title: SSC Corruption Case ED got 20 crore cash from Arpita Chatterjee house close to Minister Partha Chatterjee

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे