880 करोड़ के सृजन घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम पर टैक्स का छापा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 6, 2018 15:52 IST2018-09-06T14:56:58+5:302018-09-06T15:52:59+5:30

Srijan Scam Income Tax Raid sushil modi sister's House News Updates: बिहार के भागलपुर स्थित एनजीओ सृजन पर सरकारी विभागों को चूना लगाकर 880 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।

srijan scam income tax raided sushil modi sister rekha modi | 880 करोड़ के सृजन घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम पर टैक्स का छापा

880 करोड़ के सृजन घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम पर टैक्स का छापा

पटना, 06 सितम्बर: इनकम टैक्स की टीम ने सृजन घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर गुरुवार को छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापा के वक़्त पुलिस भी मौजूद रही। 

880 करोड़ रुपये के सृजन घोटाला में बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने सत्ताधारी जदयू और बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाया।

बिहार के भागलपुर में पंजीकृत सृजन महिला सहयोग समिति नामक एनजीओ पर साल 2004 से 2014 के बीच वित्तीय लेनदेन में हेराफेरी का आरोप है।

यह एनजीओ महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देता था। इस एनजीओ पर सरकारी फण्ड का दुरुपयोग करने का आरोप है।

एनजीओ पर समाज कल्याण की योजनाओं में जिला प्रशासन, बैंक अधिकारियों एवं अन्य के सन्ग घोटाला करने का आरोप है।

कैसे सामने आया सृजन घोटाला

सृजन घोटाला अगस्त 2017 में तब सामने आया है जब सृजन एनजीओ का एक चेक खाते में पर्याप्त पैसा न होने के कारण बाउंस हो गया।

सृजन घोटाले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 13 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सृजन घोटाले में 18 लोगों  को गिरफ्तार किया है।

सृजन एनजीओ महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देता था। एनजीओ पर भागलपुर जिले के सरकारी खजाने से 880 करोड़ रुपये का हेराफेरी करने का आरोप है।

एनजीओ पर समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का पैसे का गबन का आरोप है।

सृजन एनजीओ की संस्थापक मनोरमा देवी का फरवरी 2017 में निधन हो गया। मनोरमा देवी के निवेदन के बाद उनके परिजनों में मतभेद हो गया।

विवाद की वजह से एनजीओ से लोन लेने वालों ने किस्त चुकाना बन्द कर दिया। एनजीओ के खाते में पैसे की कमी के कारण सरकारी का 10.32 करोड़ रुपये का चेक अगस्त 2017 में बाउंस गोया जिसके बाद ये घोटाला सामने आया।



 

Web Title: srijan scam income tax raided sushil modi sister rekha modi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे