Srijan Scam Bihar: बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी शुरू की कार्रवाई, कई संपत्तियों को किया जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2022 06:46 PM2022-05-26T18:46:16+5:302022-05-26T18:46:16+5:30

सृजन घोटाला की संपत्ति नीलाम करने की दिशा में कार्रवाई के लिए ईडी की टीम दिल्ली से सबौर (भागलपुर) पहुंच गई है। आज सुबह से ही जब्त की कार्रवाई अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है।

srijan scam bihar ED investigets matter too after CBI | Srijan Scam Bihar: बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी शुरू की कार्रवाई, कई संपत्तियों को किया जब्त

Srijan Scam Bihar: बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी शुरू की कार्रवाई, कई संपत्तियों को किया जब्त

Highlightsईडी की टीम ने घोटाले के आरोपितों की संपत्ति जब्त कीमामले में सीबीआई के द्वारा लगातार की जा रही है कार्रवाई घोटाला में आरोपित रहे ऑडिटर सतीश झा अभी तक फरार

पटना: बिहार के भागलपुर में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाला के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। इस मामले की सीबीआई जांच कर ही रही है कि अब सृजन घोटाला की संपत्ति नीलाम करने की दिशा में कार्रवाई के लिए ईडी की टीम दिल्ली से सबौर (भागलपुर) पहुंच गई है। आज सुबह से ही जब्त की कार्रवाई अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है।

ईडी की टीम ने घोटाले के आरोपितों की संपत्ति जब्त की। सबौर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने आरोपित अमित कुमार व उनकी पत्नी रजनी प्रिया का प्लॉट जब्त करने के बाद टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गंगा किनारे जियाउद्दीनपुर चौका के पास समेत कुल आठ जगहों की संपत्ति जब्त की। सृजन की मालकिन स्व. मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार और पुत्र वधू रजनी प्रिया के नाम से नामित भूखंडों को ईडी द्वारा पहले ही चिन्हित किया गया था। 

आज इन बेशकीमती भूखंडों को जप्त किया जा रहा है। अभी तक आधा दर्जन भूखंडों को जप्त कर लिया गया है, जबकि अन्य बचे हुए भूखंडों को शुक्रवार को किया जाएगा। ईडी की टीम ने जब्ती संबंधी बोर्ड लगा दिया है। कुल 14 जगहों की संपत्ति जब्त की जायेगी। भागलपुर शहर में भी कई अन्य आरोपितों की संपत्ति जब्त की जायेगी। जब्ती के दौरान टीम के साथ सबौर व जगदीशपुर अंचल के अमीन, संबंधित थानों की पुलिस भी थे। 

वहीं ईडी की टीम के भागलपुर में आकर कार्रवाई की चर्चा लोगों के बीच पूरे दिन चलती रही। उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल में ही इस घोटाला में आरोपित 7 अभियुक्तों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी। जिसमें जेल में बंद आरोपितों को अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया। 

इस मामले में कुछ अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जबकि कुछ हिरासत में भी लिये गये हैं। सीबीआई की टीम भागलपुर में सक्रिय दिखती रही है। घोटाला में आरोपित रहे ऑडिटर सतीश झा अभी तक फरार है। सीबीआई ने सतीश झा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, लेकिन आरोपित फरार है और उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। जिसके बाद सीबीआई ने आरोपित के ठिकाने पर इश्तेहार तक चिपकाया जा चुका है। 

ईडी सूत्रों की मानें तो सृजन से जुड़े सबौर की एक और जाने-माने व्यक्ति की संपत्ति जप्त होगी। फिलहाल न्यायालय द्वारा स्टे लगने के कारण मामला स्थगित है, स्टे समाप्त होते ही सभी संपत्ति जप्त कर नीलाम की जाएगी।

Web Title: srijan scam bihar ED investigets matter too after CBI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे