रांची की निर्भया को तीन साल बाद मिला न्याय, सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी को दिया दोषी करार

By भाषा | Published: December 21, 2019 01:55 AM2019-12-21T01:55:17+5:302019-12-21T01:55:17+5:30

यह मामला 28 मार्च, 2018 को सीबीआई को सौंपा गया था और लगभग 15 माह की जांच के बाद सीबीआई ने जून, 2019 में इस मामले का उद्भेदन किया और लखनऊ से राहुल राज को धर दबोचा। जांच में पता चला कि राहुल अपराध की दुनिया में रचा बसा था और दिसंबर, 2016 में इस नृशंस घटना को अंजाम देकर वह लखनऊ भाग गया था।

Special CBI court convicts Ranchi's Nirbhaya rape-murder accused after trial | रांची की निर्भया को तीन साल बाद मिला न्याय, सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी को दिया दोषी करार

रांची की निर्भया को तीन साल बाद मिला न्याय, सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी को दिया दोषी करार

Highlightsसीबीआई ने हत्याकांड के आसपास की बस्ती के लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग करके और पीड़िता के शव तथा कपड़ों से बरामद डीएनए नमूनों से उसका मिलान कर राहुल राज को पकड़ा।अदालत ने इस वर्ष अक्तूबर में राहुल के खिलाफ आरोप तय किये थे और लगातार सुनवाई कर उसे दोषी करार दिया।

तीन वर्ष पूर्व 2016 में 15 और 16 दिसंबर की मध्य रात्रि दीपा टोली इलाके में इंजीनियरिंग की एक छात्रा को दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने वाले मुख्य आरोपी राहुल राज को सिर्फ एक माह की सुनवाई के बाद अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार दिया। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी राहुल राज को दोषी करार दिया।

यह मामला 28 मार्च, 2018 को सीबीआई को सौंपा गया था और लगभग 15 माह की जांच के बाद सीबीआई ने जून, 2019 में इस मामले का उद्भेदन किया और लखनऊ से राहुल राज को धर दबोचा। जांच में पता चला कि राहुल अपराध की दुनिया में रचा बसा था और दिसंबर, 2016 में इस नृशंस घटना को अंजाम देकर वह लखनऊ भाग गया था।

सीबीआई ने हत्याकांड के आसपास की बस्ती के लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग करके और पीड़िता के शव तथा कपड़ों से बरामद डीएनए नमूनों से उसका मिलान कर राहुल राज को पकड़ा। अदालत ने इस वर्ष अक्तूबर में राहुल के खिलाफ आरोप तय किये थे और लगातार सुनवाई कर उसे दोषी करार दिया। राहुल राज को अगले हफ्ते सजा सुनाये जाने की संभावना है। 

Web Title: Special CBI court convicts Ranchi's Nirbhaya rape-murder accused after trial

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे