सोनीपतः पहले पराठे और फिर नूडल्स खाने के बाद महिला और उसके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 7 साल की हेमा और 5 वर्षीय तरुण की मौत, एक अस्तपाल में भर्ती

By भाषा | Published: June 30, 2023 01:56 PM2023-06-30T13:56:39+5:302023-06-30T14:04:33+5:30

पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान हेमा (7) और तरुण (5) की मौत हो गई जबकि दोनों के बड़े भाई प्रवेश (8) को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है।

Sonepat eating parathas then noodles health woman and her three children deteriorated 7-year-old Hema and 5-year-old Tarun died admitted a hospital | सोनीपतः पहले पराठे और फिर नूडल्स खाने के बाद महिला और उसके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 7 साल की हेमा और 5 वर्षीय तरुण की मौत, एक अस्तपाल में भर्ती

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिवार के लोगों का दावा है कि बच्चों ने रात को पहले पराठे और फिर नूडल्स खाए थे, इसके बाद वे बीमार हो गए।रात को घर में पराठे बनाए थे, इसके बाद सोने से पहले नूडल्स भी खाया था, जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी।पुलिस ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है।

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में पहले पराठे और फिर नूडल्स खाने के बाद कथित रूप से एक महिला और उसके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। परिवार के लोगों का दावा है कि बच्चों ने रात को पहले पराठे और फिर नूडल्स खाए थे, इसके बाद वे बीमार हो गए।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान हेमा (7) और तरुण (5) की मौत हो गई जबकि दोनों के बड़े भाई प्रवेश (8) को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है। परिजनों का कहना है कि रात को घर में पराठे बनाए थे, इसके बाद सोने से पहले नूडल्स भी खाया था, जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी।

नूडल्स पड़ोस की एक दुकान से खरीदा था। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा का कहना है कि परिजन बच्चों के नूडल्स खाने की बात कह रहे हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा की दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Web Title: Sonepat eating parathas then noodles health woman and her three children deteriorated 7-year-old Hema and 5-year-old Tarun died admitted a hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे