बीमार मां को प्रोफेसर बेटे ने छत से फेंका नीचे, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 5, 2018 12:59 IST2018-01-05T12:48:13+5:302018-01-05T12:59:48+5:30

गुजरात के राजकोट में  मां की देखभाल और इलाज से तंग आकर बेटे ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका।

Son throw illness mother from apartment roof video catch in cctv | बीमार मां को प्रोफेसर बेटे ने छत से फेंका नीचे, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

Son throw illness mother

गुजरात के राजकोट में एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां एक बेटे ने अपनी रिटायर्ड टीचर मां जयश्रीबेन नथवानी को चौथी मंजिल से फेंक कर मार डाला। मृतका ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थी। आरोपी की मां चलने फिरने में लाचार थी। मां के देखभाल और इलाज से तंग आकर बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया।

दरअसल यह हादसा पिछले साल सितंबर का है। उस वक्त पुलिस ने फाइल को सुसाइड का रूप देकर बंद कर दिया था। पुलिस को अभी कुछ दिनों पहले एक सूचना मिली थी कि इस केस की जांच दोबार की जाए और घर की सीसीटीवी को खंगाला जाए। पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की।



 

कैमरे में कैद वीडियो में जयश्रीबेन को आखिरी बार उनका बेटा संदीप छत पर ले जाता दिखा, जबकि वापसी में वह अकेला था। इससे पुलिस का शक गहराया और उन्होंने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने सच कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने ही मां को छत से फेंका है। वह मां की बीमारी से काफी परेशान था। 

 पिछले साल कोलकता में भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। असल में कोलकाता में एक बेटा अपनी 96 साल की बूढ़ी मां को घर में बंद करके घूमने निकल गया था। यह घटना आनंदपुर में घटी और मां को अगले दिन दोपहर को बाहर निकाला गया था। 


 

Web Title: Son throw illness mother from apartment roof video catch in cctv

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे