बेटे ने मां को हथौड़े से मार डाला, कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए नहीं दिए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2025 14:49 IST2025-04-18T14:49:17+5:302025-04-18T14:49:17+5:30

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया। उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई।

Son killed mother with a hammer after She Denies him 200 rupees | बेटे ने मां को हथौड़े से मार डाला, कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए नहीं दिए...

बेटे ने मां को हथौड़े से मार डाला, कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए नहीं दिए...

Highlightsकुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए नहीं दिए, बेटे ने मां को हथौड़े से मार डाला...

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया। उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी मां गणेशी (70) से कुत्ता खरीदने के लिए दो सौ रुपये मांगे थे। चंद्राकर ने बताया कि प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था, जो उसे आठ सौ रुपए में मिल रहा था। प्रदीप के पास छह सौ रूपए थे और उसने मां से दो सौ रुपए की मांग की थी। उन्होंने बताया कि जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया। अधिकारी ने बताया कि प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसके दो बेटे और एक बेटी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब प्रदीप के 15 वर्षीय बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो प्रदीप मौके से भाग गया। बाद में बेटे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रामेश्वरी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी प्रदीप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

English summary :
Son killed mother with a hammer after She Denies him 200 rupees


Web Title: Son killed mother with a hammer after She Denies him 200 rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे