नोएडा: बीच सड़क पर लात और घूसों से युवक की जमकर पिटाई, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: April 2, 2023 14:10 IST2023-04-02T13:52:18+5:302023-04-02T14:10:15+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोग एक शख्स को लात और घूसों से पीट रहे है। यही नहीं क्लिप में उसे बेल्ट से भी मारते हुए देखा गया है।

Some people thrashed young man with kicks bribes on the middle of the road video Noida Amity University goes viral | नोएडा: बीच सड़क पर लात और घूसों से युवक की जमकर पिटाई, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का वीडियो वायरल

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में एक शख्स को बीच सड़क पर बेरहमी से मार खाते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी के पास घटी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर बीच सड़क पर कुछ लोगों द्वारा एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे कुछ लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे है और वहां मौजूद लोग खड़े होकर देख रहे है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी इलाके के सेक्टर-125 में घटी है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसे अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि बीच सड़क पर कुछ लोग एक दूसरे शख्स की पिटाई कर रहे है। वीडियो में पीड़ित कभी मारते दिख रहा है तो कभी मार खा रहा है। ऐसे में वहां कुछ और लोग भी खड़े थे जो यह मामला देख रहे थे लेकिन शुरुआत में पीड़ित की किसी ने मदद नहीं की। 

वीडियो के अगले हिस्से में पीड़ित को जमीन पर बैठे हुए पिटाई करने वालों में से एक के पैर को पकड़े हुए देखा गया है। जारी वीडियो में पीड़ित को लात-घूसों के साथ बेल्ट से भी मार खाते हुए देखा गया है। ऐसे में क्लिप के अंत में एक महिला और कुछ गार्ड को देखा गया है जो उसकी मदद के लिए आते है और उसे बचाते है। 

पुलिस ने की कार्रवाई

मामले में पुलिस ने बताया है कि उसे इस घटना के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में शिकायत दर्ज की है। घटना पर बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि वे आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे। 

Web Title: Some people thrashed young man with kicks bribes on the middle of the road video Noida Amity University goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे