कलयुगी बेटे ने समाजसेवी मां-बाप को गोली से भूना, बोला- मैं परंपरा बदलना चाहता था

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2018 13:34 IST2018-01-02T13:11:43+5:302018-01-02T13:34:14+5:30

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में समाज सेवी दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

social worker mother and father killed by son, police arrested | कलयुगी बेटे ने समाजसेवी मां-बाप को गोली से भूना, बोला- मैं परंपरा बदलना चाहता था

father and mother murder

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बेटे ने समाजसेवी माता-पिता की हत्या कर दी है। हत्या के पीछे की वजह थी- घर की परंपरा। दरअसल जैन समाज के सम्मानीय व्यक्ति 72 साल के रावलमन जैन और उनकी 67 साल की पत्नी सुरजी बाई का बेटे संदीप ने गोली मारकर हत्या कर दी है। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पिता घर में बने मंदिर में पूजा के लिए शिवनाथ नदी से नौकर से हर रोज पानी मंगवाते थे, अगर ये पानी कहीं और से आए तो घर में पूजा नहीं होती थी। संदीप अपनी घर की इस परंपरा को बदलना चाहता था। इसलिए उसने नौकर रोहित देशमुख को आने से मना कर दिया। इसी बात के विवाद में संदीप ने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया।

सोमवार की सुबह पुलिस को पार्श्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी रावलमल जैन और उनकी पत्नी सुरजी बाई की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो यह बात सामने आई कि हत्या के वक्त घर में माता-पिता और बेटा संदीप ही था। पूछताछ में संदीप ने अपना जुर्म कबूल लिया। 

पुलिस के मुताबिक संदीप ने बताया कि जब नौकर रोहित देशमुख को हटाने के बारे में रविवार को पिता ने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि उसने नौकर को आने के लिए मना कर दिया है। इस बात दोनों में काफी विवाद हुआ। अगली सुबह सोमवार को संदीप ने मां के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और जब पिता बाथरूम की ओर जा रहे थे तब संदीप ने अपने पिता रावलमल जैन की पीठ पर गोली मार दी। हत्या का राज ना खुले इस डर से संदीप ने मां की भी फिर गोली मारकर हत्या कर दी। 

हालांकि पुलिस को इस बात पर भरोसा नहीं है। पुलिस को यह संदीप की मनगढ़ंत कहानी लग रही है। पुलिस को इस बात का शक है कि यह हत्या सिर्फ नौकर के विवाद के लिए नहीं बल्कि प्रोपर्टी के लिए की गई है। संदीप बस एक मौका तलाश रहा था। दरअसल चूंकि रावलमल ने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति समाज सेवा के लिए नगपुरा तीर्थ ट्रस्ट को दान कर दी थी, इसीलिए उनका बेटा उनसे नाराज चल रहा था और हत्या कर दी। 

Web Title: social worker mother and father killed by son, police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे