असम: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस को चलानी पड़ी हवा में गोलियाँ

By भाषा | Published: September 14, 2018 07:07 PM2018-09-14T19:07:07+5:302018-09-14T19:07:07+5:30

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले पोस्ट करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।

social media post cuased violence in assam | असम: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस को चलानी पड़ी हवा में गोलियाँ

असम: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस को चलानी पड़ी हवा में गोलियाँ

तिनसुकिया (असम), 14 सितंबर: असम के तिनसुकिया में शुक्रवार को एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी विवादास्पद पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई और पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डूमडूमा थानाक्षेत्र में लोंगसोवाल और बुरा हापजान क्षेत्रों के लोगों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले पोस्ट करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है। कुछ लोगों ने मामले को पोस्ट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएच 37 जाम कर दिया और बुरा हापजान में उनके घर का घेराव भी किया।

उसके बाद बुरा हापजान और लोंगसोवाल इलाकों के लोगों के बीच झड़प हुई । लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया।

सूत्रों के अनुसार मौके पर पुलिस पहुंची ने हालात को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां चलायी। पुलिस की दो कंपनियां इलाके में तैनात की गयी है।

मामले का आरोपी फरार है। सूत्रों के अनुसार संघर्ष में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Web Title: social media post cuased violence in assam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे