छह किलोग्राम सोना बरामद, गया रेलवे स्टेशन पर डीआरआई और आरपीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई, कीमत 3 करोड़

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2022 17:03 IST2022-01-04T17:02:09+5:302022-01-04T17:03:22+5:30

सोने का अनुमानित मूल्य दो करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है. रेलवे सुरक्षा बल की टीम इस बारे में पूछताछ करने के लिए दोनों तस्करों को अपने साथ पटना ले आई है. 

Six kg gold recovered worth 3 crores DRI and RPF joint action Gaya railway station bihar | छह किलोग्राम सोना बरामद, गया रेलवे स्टेशन पर डीआरआई और आरपीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई, कीमत 3 करोड़

बरामद सोने के बार के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई डीआरआई पटना के द्वारा की गई.

Highlightsकोतवाली मिर्जापुर के रहने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.डीआरआई टीम और आरपीएफ ने गुप्‍त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.वरिष्ठ सूचना अधिकारी आलोक कुमार गुटगुटिया के पांच सदस्यीय टीम और रेलवे सुरक्षा बल गया ने की है.

पटनाः बिहार के गया रेलवे स्‍टेशन पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस(डीआरआई) और आरपीएफ के द्वारा की गई संयुक्‍त कार्रवाई में छह किलोग्राम सोना बरामद किया गया है.

आज सुबह कार्रवाई करते हुए दो ट्रेनों में छापामारी कर छह किलोग्राम सोना के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली मिर्जापुर के रहने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद सोने का अनुमानित मूल्य दो करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है. रेलवे सुरक्षा बल की टीम इस बारे में पूछताछ करने के लिए दोनों तस्करों को अपने साथ पटना ले आई है. 

प्राप्त जानकरी के अनुसार पटना की डीआरआई टीम और आरपीएफ ने गुप्‍त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि यह सोना हावड़ा से लाया जा रहा था. दोनों ट्रेनों में करीब तीन-तीन किलोग्राम सोना मिला है. बताया जाता है कि डीआरआई की टीम और आरपीएफ ने दोनों ट्रेनों में बड़ी गहनता से जांच की.

डीआरआई और आरपीएफ के अधिकारी इस बरामदगी को संयुक्त रूप से की गई बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि सोने की तस्‍करी का पूरा सच सामने लाया जा सके. यह कार्रवाई डीआरआई पटना के वरिष्ठ सूचना अधिकारी आलोक कुमार गुटगुटिया के पांच सदस्यीय टीम और रेलवे सुरक्षा बल गया ने की है.

बरामद सोने के बार के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई डीआरआई पटना के द्वारा की गई. यहां बता दें कि डीआरआई ने पटना में पिछले साल एक से चार दिसंबर के बीच विदेशी सोने की तीन खेप पकड़ी थी. इस दौरान चार करोड़ रुपए से ज्यादा का करीब पौने आठ किलोग्राम सोना बरामद किया गया था. उसवक्त पकड़े गए तस्कर महाराष्ट्र के थे.

इस दौरान सोने की दो खेप गुवाहाटी और इंफाल से तस्करों को मिली थी. वहीं, एक खेप में बरामद सोना तस्कर ने खुद भारत-म्यंमार के मोरे बॉर्डर पर अंदर जाकर लिया था. बाकी खेप में बरामद सोना भी म्यंमार के मोरे बॉर्डर से ही भारत लाया गया था. सूत्रों के अनुसार भारत में सोने की तस्करी हजारों किलोमीटर दूर दुबई से भी हो रही है.

बताया जा रहा है कि तस्करी के इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट में भारत के साथ कई देशों के गिरोह शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका, स्वीटजरलैंड और आस्ट्रेलिया से सोना दुबई मंगाया जाता है. इसी सोने को अलग-अलग देशों के जरिए चोरी-छुपे भारत भेजा जा रहा है.

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में बैठे गिरोह दुबई के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा बनकर लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं. आज की गई कार्रवाई को भी उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. अब की जा रही पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह किस सिंडिकेट का हिस्सा रहा है.

Web Title: Six kg gold recovered worth 3 crores DRI and RPF joint action Gaya railway station bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे