पंजाब पुलिस ने किया बड़े आतंकी माड्यूल का खुलासा, पठानकोट आर्मी कैंप ग्रेनेड हमले में 6 लोग गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: January 10, 2022 07:07 PM2022-01-10T19:07:31+5:302022-01-10T19:07:31+5:30

पठानकोट आर्मी कैंप सहित हैंड ग्रेनेड हमलों के पीछे छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ, पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) द्वारा समर्थित एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

six arrested, terror module behind grenade attack at Pathankot Army Camp busted | पंजाब पुलिस ने किया बड़े आतंकी माड्यूल का खुलासा, पठानकोट आर्मी कैंप ग्रेनेड हमले में 6 लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने किया बड़े आतंकी माड्यूल का खुलासा, पठानकोट आर्मी कैंप ग्रेनेड हमले में 6 लोग गिरफ्तार

Highlightsआरोपियों के पास से हुए हथियार बरामदआईएसवाईएफ (रोड़े) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में आए थे आरोपी

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पिछले साल 22 नवंबर को पठानकोट आर्मी कैंप में हुए हमले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को चंडीगढ़ में कहा कि पठानकोट आर्मी कैंप सहित हैंड ग्रेनेड हमलों के पीछे छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ, पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) द्वारा समर्थित एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह हथगोले (86 पी), एक पिस्तौल (9 मिमी), एक राइफल (.30 बोर) के साथ जिंदा गोलियां और मैगजीन भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरदासपुर के गांव लखनपाल निवासी अमनदीप उर्फ मंत्री, गुरदासपुर के खारल गांव के गुरविंदर सिंह उर्फ गिंडी, गुरदासपुर के खारल गांव के परमिंदर कुमार उर्फ रोहित उर्फ रोहटा, गुरदासपुर के गांव गुन्नूपुर के राजिंदर सिंह उर्फ मल्ही उर्फ निक्कू, गुरदासपुर के गोटपोकर गांव के सिंह उर्फ ढोलकी और गुरदासपुर के गाजीकोट गांव के रमन कुमार के रूप में हुई है। 

राज्य के डीजीपी वीके भावरा ने कहा, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पठानकोट में दो जगहों पर हथगोले से फेंके गए थे, पहले 11 नवंबर, 2021 को रात 9.30 बजे चक्की पुल के पास, जबकि दूसरी बार 21 नवंबर 2021 को रात नौ बजे पठानकोट में सेना के 21 उप-क्षेत्र त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ ग्रेनेड फेंका गया था।

भावरा ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईएसवाईएफ (रोड़े) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे और उनके करीबी सहयोगियों सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल और सुखप्रीत उर्फ सुख के संपर्क में थे। 

पुलिस के मुताबिक बरामद हथगोले, हथियार और गोला-बारूद का पूरा जखीरा लखबीर रोडे द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से भेजा गया था और गिरफ्तार आरोपी को पूर्व-निर्धारित लक्ष्यों, मुख्य रूप से पुलिस और रक्षा प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों आदि पर हमला करने का काम सौंपा गया था। भावरा ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने "पठानकोट में दो बार हथगोले फेंकने की बात भी कबूल की है।

Web Title: six arrested, terror module behind grenade attack at Pathankot Army Camp busted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjab Police