बिहारः शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने दी धमकी, कहा-मेरे बेटे को न्याय नहीं मिला तो छोड़ दूंगी सीवान, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 7, 2022 05:38 PM2022-04-07T17:38:51+5:302022-04-07T17:39:58+5:30

बिहार विधान परिषद चुनावः रईस खान ने पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ओसामा की भूमिका की जांच कर रही है.

siwan Shahabuddin wife Hina Shahab said government my son osama Shahab does not get justice I will leave bihar patna rjd  | बिहारः शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने दी धमकी, कहा-मेरे बेटे को न्याय नहीं मिला तो छोड़ दूंगी सीवान, जानें मामला

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि यदि उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो हम सभी लोग सीवान छोड़ देंगे.

Highlightsहिना शहाब भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम एक केस में दर्ज हुआ था.

पटनाः बिहार के सीवान में एक समय वह भी था, जब यहां मोहम्मद शहाबुद्दीन का सिक्का चलता था. लेकिन आज जब शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं है तो उनका परिवार खौफ के साए में जी रहा है. पिछले दिनों शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम एक केस में दर्ज हुआ था.

जिसके बाद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि यदि उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो हम सभी लोग सीवान छोड़ देंगे. दरअसल, विधान परिषद चुनाव के दौरान चार अप्रैल की देर शाम निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिला पर एके- 47 से फायरिंग की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

इस दौरान रईस खान बाल-बाल बच गये थे. इस घटना के बाद रईस खान ने पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ओसामा की भूमिका की जांच कर रही है. ऐसे में हिना शहाब अब अपने बेटे के बचाव को लेकर सामने आ गई हैं.

उन्होंने अपने बेटा ओसामा शहाब को बेकसूर बताते हुए कहा है कि उनके बेटे को जानबूझकर फंसाया गया है. अगर न्याय नहीं मिलता तो मैं सिवान छोडकर चली जाएंगी. हिना शहाब ने कहा कि पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा है. असमय मेरे पति मुझे छोड़ कर चले गए और अब मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है.

अगर ऐसा होगा तो उनके सामने सीवान को छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. इस दौरान हिना शहाब भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने फायरिंग मामले में बेटे को मुख्य साजिशकर्ता बताए जाने को लेकर जिला प्रशासन सहित सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की. 

हिना शहाब ने कहा कि मेरा बेटा काफी दिनों से सीवान से बाहर है और ऐसे में जानबूझ कर उसे फंसाने की साजिश रची गई है. उनका कहना है कि ऐसा करके मेरे घर की राजनीतिक छवि को खराब किया जाए, लेकिन ऐसे मामलों से वह कमजोर नहीं होंगी और मजबूती से साजिश करने वालों का मुकाबला करेंगी.

हिना शहाब ने कहा है कि उनके बेटे को जबर्दस्ती इस केस में फंसाया जा रहा है।. ओसामा पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. बावजूद इसके ओसामा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिना साहब के मुताबिक उनके बेटे ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शबे बारात के दौरान ही दिल्ली गए थे.

दिल्ली में अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए वे दिल्ली गए थे. लेकिन जबर्दस्ती सियासी मकसद से उनका नाम केस में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पति (शहाबुद्दीन) को भी ऐसे ही फंसाया गया था. मैं 18 साल तक इंतजार करती रही कि साहब आएंगे. लेकिन एक दिन हादसे की खबर आई.

Web Title: siwan Shahabuddin wife Hina Shahab said government my son osama Shahab does not get justice I will leave bihar patna rjd 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे