हरियाणा: झूठी शान के नाम पर ली बहन की जान, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह

By भाषा | Updated: September 9, 2019 05:24 IST2019-09-09T05:24:31+5:302019-09-09T05:24:31+5:30

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया और पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। 

Sister's life taken in the name of false pride, had a love marriage a month ago | हरियाणा: झूठी शान के नाम पर ली बहन की जान, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह

हरियाणा: झूठी शान के नाम पर ली बहन की जान, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह

हरियाणा के सोनीपत जिले के सिटी थाने के खंदराई गांव में झूठी शान के लिए एक भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बहन की गला रेत कर हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि रितु (22) नामक युवती ने एक महीने पहले घर से भाग कर गांव में अपने मामा के यहां रह रहे एक अर्जुन नामक युवक से चंडीगढ़ में जाकर विवाह कर लिया था और गांव से बाहर ही रह रही थी ।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक रितु ने दो दिन पहले अपनी बहन अंजली को फोन कर बीमार होने की सूचना दी, जिसपर उसने उसे गांव आ कर इलाज कराने की बात कही।

उन्होंने बताया कि रितु अर्जुन को लेकर अपने गांव गोहाना पहुंच गई जहां अस्पताल में उसका भाई संदीप, भाई का दोस्त बंटी, बहन अंजलि और मां श्यामो ने उससे मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इसके बाद अंजलि उसे गोलगप्पा खिलाने के नाम पर बाहर ले गई, जहां संदीप और उसके दोस्तों ने मिल कर रितु की हत्या कर दी।

अर्जुन के बयान के आधार पर पुलिस ने संदीप, श्यामो, अंजलि, पीड़िता के पिता उमेद तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया और पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। 

Web Title: Sister's life taken in the name of false pride, had a love marriage a month ago

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे