Sidhu Moose Wala Murder: गोली लगने के 15 मिनट बाद ही मूसेवाला की हो गई थी मौत, शरीर पर 19 गोलियों के निशान मिले

By अनिल शर्मा | Updated: June 3, 2022 10:38 IST2022-06-03T10:30:08+5:302022-06-03T10:38:46+5:30

इस हमले में कम से कम तीन बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और घटनास्थल पर गोलियों के 30 खाली खोखें मिले। पांच डॉक्टरों के पैनल से मूसेवाला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Sidhu Moose Wala Post-Mortem Report 19 Bullet Wounds Found On Singer Body | Sidhu Moose Wala Murder: गोली लगने के 15 मिनट बाद ही मूसेवाला की हो गई थी मौत, शरीर पर 19 गोलियों के निशान मिले

Sidhu Moose Wala Murder: गोली लगने के 15 मिनट बाद ही मूसेवाला की हो गई थी मौत, शरीर पर 19 गोलियों के निशान मिले

Highlights मूसेवाला के शव का एक्स रे भी कराया गया ताकि पता लगाया जा सके कि गोली कितनी दूरी से मारी गईमूसेवाला का लाल रंग का टी शर्ट और पैजामा खून से सना था

चंडीगढ़ः  पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर 19 गोलियों के घाव होने का खुलासा हुआ है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक 15 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई थी। यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। उल्लेखनीय है कि रविवार को पंजाब के मनसा में मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी। हमलावरों ने 28 वर्षीय मूसेवाला का वाहन जवाहर के गांव में रोकने के बाद गोलियों की बौछार की थी।

इस हमले में कम से कम तीन बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और घटनास्थल पर गोलियों के 30 खाली खोखें मिले। पांच डॉक्टरों के पैनल से मूसेवाला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोलियों से घायल होने के ‘‘15 मिनट के भीतर’’ही उनकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि मौत की वजह हथियार की वजह से घायल होने के बाद रक्तस्राव है और ये चोटें सामान्य तौर पर मृत्यु के लिए पर्याप्त होती हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में अधिकतर गोलियां मिली हैं। मूसेवाला के शव का एक्स रे भी कराया गया ताकि पता लगाया जा सके कि गोली कितनी दूरी से मारी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि मूसेवाला का लाल रंग का टी शर्ट और पैजामा खून से सना था और उनमें गोलियों की वजह से कई छेद बने थे। 

Web Title: Sidhu Moose Wala Post-Mortem Report 19 Bullet Wounds Found On Singer Body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे