Sidhu Moose Wala Murder case: केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच, पंजाब सरकार ने परिवार की मांगों को माना

By रुस्तम राणा | Updated: May 30, 2022 14:29 IST2022-05-30T14:19:29+5:302022-05-30T14:29:35+5:30

सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थी।

Sidhu Moose Wala Murder case Punjab govt agrees to family’s demand for NIA probe | Sidhu Moose Wala Murder case: केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच, पंजाब सरकार ने परिवार की मांगों को माना

Sidhu Moose Wala Murder case: केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच, पंजाब सरकार ने परिवार की मांगों को माना

Highlightsमूसेवाला के पिता ने बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थीपंजाब पुलिस ने मामले में अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लियापरिवार ने कहा- डीजीपी को इस घटना को गैंगवार से जोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब एनआईए करेगी। मूसेवाला के परिवार वालों की यह मांग थी कि ममले की जांच एनआईए के माध्यम से की जानी चाहिए। सीएम भगवंत मान ने सोमवार को परिजनों की यह मांग मान ली है। 

सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थी। उन्होंने यह भी मांग की कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाए।

इसके अलावा परिजनों की मांग थी कि मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने के आदेश को सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और पंजाब के डीजीपी को इस घटना को गैंगवार से जोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

पंजाब के सीएम ने बलकौर सिंह की सभी मांगों को मान लिया है। उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से मामले की जांच कराने का अनुरोध करेगी।" 

साथ ही सीएम ने कहा, राज्य सरकार भी इस जांच आयोग में एनआईए जैसी किसी केंद्रीय एजेंसी से पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी। मान ने आगे कहा कि उन्होंने सुरक्षा में कमी और जिम्मेदारी तय करने के पहलुओं की उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने रविवार को यह कहा था कि यह मामला एक अंतर-गिरोह रंजिश की तरह लगता है। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने डीजीपी ने गत दिन प्रेस कांफ्रेंस की थी कि उसके गैंगस्टरों से संबंध हैं। उन्होंने बताया कि परिवार ने कहा कि उनका और उनके बेटे का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उनका ऐसा कोई संबंध नहीं था और डीजीपी को माफी मांगनी चाहिए

पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में अब तक 6 लोगों को हिरासत मे लिया है, जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बीते रविवार को मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली।  

Web Title: Sidhu Moose Wala Murder case Punjab govt agrees to family’s demand for NIA probe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे