पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, J&K पुलिस ने कहा- पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 27, 2018 17:37 IST2018-06-27T17:37:04+5:302018-06-27T17:37:04+5:30
शुजाता बुखारी की हत्या के फौरन बाद ही श्रीनगर के डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। हत्या के दिन जिन तीन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर पुलिस ने जारी की थी, पुलिस को उनके बारे में सारी जानकारी मिल गई है।

पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, J&K पुलिस ने कहा- पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
श्रीनगर, 27 जून: जम्मू-कश्मीर पुलिस को संपादक शुजात बुखारी मर्डर केस में एक बड़ी काम कामयाबी मिली है। खबरों के मुताबिक पत्रकार शुजात बुखारी के हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इनमें से दो दक्षिणी कश्मीर के हैं और एक पाकिस्तान का नागरिक है। सूत्रों के मुताबिक इन हमलों में नावीद जट्ट शामिल है जो पिछले दिनों श्रीनगर के अस्पताल से भाग निकला था। नावीद जट्ट पाकिस्तान का है और लश्कर से जुड़ा हुआ है।
शुजाता बुखारी की हत्या के फौरन बाद ही श्रीनगर के डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। हत्या के दिन जिन तीन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर पुलिस ने जारी की थी, पुलिस को उनके बारे में सारी जानकारी मिल गई है।
पुलिस ने बाद में इस मामले में एक युवा को गिरफ्तार किया था। जिसने बुखारी के गार्ड में से एक से पिस्तौल चुरा लिया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि युवा जुबैर कादरी उस वक्त नशे में था और उसकी हमले में कोई भूमिका नहीं थी।
ड्रग्स के ओवरडोज ने ली शख्स की जान, बेटे के शव के पास चित्कारती हुई मां का वीडियो वायरल
बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, क्योंकि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था। तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय बुखारी ने करीब 15 साल तक अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के लिए भी काम किया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।