श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस ने अदालत को बताया- आफताब ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया है, मांस को संरक्षित रखना अच्छे से जानता है

By शिवेंद्र राय | Updated: March 7, 2023 19:26 IST2023-03-07T19:24:54+5:302023-03-07T19:26:25+5:30

मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने उसके शरीर के कई टुकड़े किए थे। श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को आफताब ने बड़ी चालाकी से एक-एक करके महरौली के जंगलों में फेंक दिया था। मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।

Shraddha murder case Police told court Aftab is a trained cook in Taj Hotel knows well how to preserve meat | श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस ने अदालत को बताया- आफताब ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया है, मांस को संरक्षित रखना अच्छे से जानता है

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई

Highlightsश्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में हुई सुनवाईपुलिस ने अदालत को बताया- आफताब ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया हैश्रद्धा की हत्या के बाद सूखी बर्फ और अगरबत्ती मंगवाई थी

नई दिल्लीदिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले में मंगलवार , 7 मार्च,2023 को साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब आमीन पूनावाला  ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया है। पुलिस ने बताया कि आफताब ने ताज में सीखे रसोइये के काम का श्रद्धा हत्याकांड में भी इस्तेमाल किया। आरोपी आफताब पूनावाला को पता है कि मांस को कैसे संरक्षित किया जाता है इसिलिए उसने श्रद्धा की हत्या के बाद बाद सूखी बर्फ और अगरबत्ती भी मंगवाई थी।

इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ चौकाने वाली बातें भी पता चली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आफताब ने माना है कि उसने श्रद्धा के कत्ल से पहले बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखी थी। ओटीटी पर आफताब लगातार ऐसी फिल्में और सीरीज देखा करता था जिसमें किसी की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने और पूरा मामला छुपाने जैसी कहानी हो।

बता दें कि मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने उसके शरीर के कई टुकड़े किए थे। श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को आफताब ने बड़ी चालाकी से एक-एक करके महरौली के जंगलों में फेंक दिया था।  दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था। 24 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।

पुलिस की चार्जशीट में भी आरोपी आफताब आमीन पूनावाला के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। पुलिस की पूछताछ में उसने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े कर 300 लीटर के फ्रिज में रखने की बात उसने कबूली थी। आफताब ने बताया था कि 18 मई 2022 को श्रद्धा से झगड़ा होने के बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों लिव-इन पार्टनर थे और कुछ ही समय पहले मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुए थे।

कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान को बदल दिया है। मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।

Web Title: Shraddha murder case Police told court Aftab is a trained cook in Taj Hotel knows well how to preserve meat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे