श्रद्धा मर्डर केस: फोरेंसिक टीम को बाथरूम के टाइल्स में मिले खून के निशान, जहां आफताब ने किए थे 35 टुकड़े

By रुस्तम राणा | Published: November 22, 2022 04:39 PM2022-11-22T16:39:46+5:302022-11-22T16:54:02+5:30

श्रद्धा मर्डर केस में हाल के दिनों में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के अलावा, दिल्ली पुलिस ने सीएफएसएल द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया

Shraddha Murder Case Forensics find traces of blood in bathroom tiles at Aaftab's Chhatarpur flat | श्रद्धा मर्डर केस: फोरेंसिक टीम को बाथरूम के टाइल्स में मिले खून के निशान, जहां आफताब ने किए थे 35 टुकड़े

श्रद्धा मर्डर केस: फोरेंसिक टीम को बाथरूम के टाइल्स में मिले खून के निशान, जहां आफताब ने किए थे 35 टुकड़े

Highlightsफोरेंसिक टीम को फ्लैट के बाथरूम में टाइल्स के बीच खून के निशान मिले हैं इससे पहले एफएसएल टीम को फ्लैट के किचन में भी खून के धब्बे मिले थेडीएनए जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि खून के निशान श्रद्धा के हैं या नहीं

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में फोरेंसिक टीम को आफताब पूनावाला के फ्लैट के बाथरूम में खून के धब्बों के निशान मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की एक टीम ने दिल्ली के छतरपुर में आफताब अमीन पूनावाला के किराए के फ्लैट में सुराग की तलाश की जहां जांच टीम को उसके बाथरूम में टाइल्स के बीच खून के निशान मिले हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के अलावा, दिल्ली पुलिस ने सीएफएसएल द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि डीएनए जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि फोरेंसिक टीम को मिले खून के निशान श्रद्धा के हैं या नहीं। इससे पहले एफएसएल टीम को फ्लैट के किचन में भी खून के धब्बे मिले हैं।  आपको बता दें कि इस केस की तफ्तीश में दिल्ली पुलिस की 14 अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। 

उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपे जाने का आग्रह करने वाली एक जनहित याचिका मंगलवार को खारिज करते हुए उसे ‘प्रचार हित याचिका’ बताया। अदालत ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया लेकिन जुर्माना राशि नहीं बतायी। 

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह प्रचार हित याचिका है तथा याचिका में एक भी सही आधार नहीं है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए स्थायी वकील (अपराध) संजय लाओ ने कहा कि मामले में 80 फीसदी जांच पूरी हो गयी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दल के साथ ही 200 पुलिसकर्मी जांच में लगे हुए हैं।

आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें अलग अलग इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा। 

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर झगड़ा होता था। ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी। 

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Shraddha Murder Case Forensics find traces of blood in bathroom tiles at Aaftab's Chhatarpur flat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे