Shraddha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा की मां की मौत के बाद मिले पैसे हड़पे थे, शव को टुकड़े करते समय गांजे के नशे में था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 22, 2022 02:24 PM2022-11-22T14:24:49+5:302022-11-22T14:28:45+5:30

श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आफताब ने कोर्ट में जज के सामने बयान दिया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा को जान से मार दिया था।

Shraddha Murder Case: Aftab also grabbed the money received after the death of Shraddha's mother, had taken Himachal from Mumbai for drugs | Shraddha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा की मां की मौत के बाद मिले पैसे हड़पे थे, शव को टुकड़े करते समय गांजे के नशे में था

फाइल फोटो

Highlightsआफताब ने श्रद्धा के कत्ल के बाद जो हैवानियत की, उस वक्त कथित तौर पर वो गांजे के नशे में थाजज के सामने आफताब ने कबूला कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा का कत्ल कर दिया था दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि मेहरौली के जंगल में मिले जबड़े के टुकड़े श्रद्धा के हो सकते हैं

दिल्ली: देश को झंकझोर देने वाले श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कत्ल के आरोपी आफताब ने पूछताछ में इस बात को कबूल किया है कि वो नशे का आदी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा के कत्ल के बाद शव के साथ जो हैवानियत की वो कथित तौर पर उसने नशे में की। वहीं कोर्ट में जज के सामने आफताब ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर किया है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि मेहरौली के जंगल में मिले जबड़े के टुकड़े श्रद्धा के हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में जिस तरह का दावा कर रही है, वो बेहद चौंकाने वाला है। समाचार वेबसाइट जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा के कत्ल का आरोपी आफताब आदतन नशेड़ी है। आफताब ने झगड़े के बाद कथित तौर पर गांजे के नशे में श्रद्धा का गला घोंट दिया था। इतना ही नहीं मौत के बाद जब उसने शव के साथ हैवानियत की तो उस समय भी वो नशा कर रहा था।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस का दावा है कि श्रद्धा की मां की मौत के बाद बतौर नॉमिनी श्रद्धा को कुछ पैसे हासिल हुए थे, जिसे आफताब ने जबरिया धमकाकर श्रद्धा से ले लिये थे। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आफताब ने श्रद्धा से बहुत सारे पैसे ले रखे थे। आफताब ड्रग्स हासिल करने के लिए श्रद्धा से अक्सर पैसे लेता रहता था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है क‍ि आफताब नशे के चक्कर में ही श्रद्धा को लेकर हिमाचल प्रदेश के तोशगांव गया था। तोशगांव के संबंध में दावा किया जाता है कि वहां पर कथिततौर से अवैध नशे का कारोबार होता है।

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब के चैट से इस बात का भी खुलासा हुआ है क‍ि वो गुड़गांव के जिस कॉल सेंटर में काम करता था, वहां भी उसके साथ कुछ लोग ड्रग्‍स लेते थे। आफताब श्रद्धा के साथ मुंबई और दिल्ली में ल‍िव इन में रहा, लेक‍िन उसके संबंध कई अन्य लड़कियों से भी कथिततौर से संबंध थे। आफताब मामले में जुटी हुई दिल्ली पुलिस ने मुंबई के उस कूरियर कंपनी के मालिक से भी पूछताछ की है, जिसके जरिये आफताब ने श्रद्धा की कत्ल के बाद कुछ सामान मुंबई से द‍िल्‍ली मंगवाया था। 

पुलिस पूछताछ में कूरियर कंपनी के मालिक गोविंद यादव ने बताया कि आफताब ने उसकी कंपनी के जरिये बीते जून में दिल्ली के एक पते पर घरेलू चीजें मसलन फ्रिज, बर्तन और कपड़े मंगवाए थे। जिसके लिए आफताब ने कंपनी को बतौर किराया 20 हजार रुपए दिया था।

Web Title: Shraddha Murder Case: Aftab also grabbed the money received after the death of Shraddha's mother, had taken Himachal from Mumbai for drugs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे