श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब पूनावाला अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में होगा पेश, जानिए वजह

By रुस्तम राणा | Updated: November 17, 2022 15:58 IST2022-11-17T15:36:43+5:302022-11-17T15:58:41+5:30

गुरुवार को अदालत द्वार मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी की अर्जी को मंजूर कर लिया है।

Shraddha murder case accused Aftab Poonawala is to be produced before court through VC | श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब पूनावाला अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में होगा पेश, जानिए वजह

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब पूनावाला अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में होगा पेश, जानिए वजह

Highlightsकोर्ट ने मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग की मंजूरी दीहत्या के एक हफ्ते से भी पहले आफताब ने श्रद्धा को मारने की बनाई थी योजना: सूत्र

नई दिल्ली: देश के झकझोर देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा। गुरुवार को अदालत द्वारा मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी की अर्जी को मंजूर कर लिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है। आरोपी से पूछताछ में केस से जुड़े अहम खुलासे हो रहे हैं। 

आरोपी को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाना है। वहीं मामले की पूछताछ कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है। “उनके बयान बार-बार बदल रहे हैं। उसने पहले जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पीड़ित का फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब उसका दावा है कि उसने उसे दिल्ली में कहीं गिरा दिया था।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि आफताब ने अपने बयान में यह कहा कि हत्या के एक हफ्ते से अधिक समय पहले भी उसने श्रद्धा को मारने का मन बना लिया था। उस दिन भी श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था। लेकिन श्रद्धा अचानक भावुक हो गई और रोने लगी। इसलिए उसने उस दिन उसे छोड़ दिया था।”

आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया।
पूनावाला ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने "श्रद्धा की आंतों को छोटा किया और उन्हें बहा दिया।

उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीकों के लिए इंटरनेट पर खोज की थी। खून साफ करने के लिए उसने फर्श पर ब्लीच और दूसरे केमिकल का इस्तेमाल किया। अंगुलियों को छोड़कर, जिसे उसने कहीं और फेंका, उसने शरीर के हर अंग को जंगल में फेंक दिया।

Web Title: Shraddha murder case accused Aftab Poonawala is to be produced before court through VC

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे