Shahjahanpur Railway Station: शाहजहांपुर स्टेशन पर अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन का नहीं था ठहराव, चलती रेल से उतर रही थी महिला पुलिसकर्मी किरण कटियार, मौके पर ही मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2024 11:40 IST2024-06-02T11:39:17+5:302024-06-02T11:40:10+5:30
Shahjahanpur Railway Station: महिला सिपाही मुरादाबाद से अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन से शाहजहांपुर लौट रही थी, शाहजहांपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था।

file photo
Shahjahanpur Railway Station: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने रविवार को बताया कि चौक कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी किरण कटियार (27) शनिवार को विसरा जांच के लिए नमूना जमा कराने के लिए मुरादाबाद गई थीं। दस्तावेज में कुछ कमी के चलते जांच का नमूना जमा नहीं किया जा सका था। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही मुरादाबाद से अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन से शाहजहांपुर लौट रही थी, शाहजहांपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था।
महिला आरक्षी ने चलती ट्रेन से रोजा स्टेशन पर उतरने का प्रयास किया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिरकर घायल हो गईं। मीना ने बताया कि कटियार को तत्काल घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जान गंवाने वाली सिपाही मूलरूप से कानपुर जिले के बिल्हौर गांव की निवासी थी। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।