शाहजहांपुरः घरवालों ने कहीं और तय की शादी, क्षुब्ध प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 22, 2022 14:18 IST2022-03-22T13:59:34+5:302022-03-22T14:18:02+5:30
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि थाना सेहरामऊ अंतर्गत सिंहरही गांव में रहने वाले पिंटू (22) और सुमन (18) के शव मंगलवार सुबह कहेलियां रेलवे स्टेशन के फाटक के पास मिले।

रात में ही दोनों किसी ट्रेन के आगे कूद गए जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।
शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में अन्यत्र शादी तय किए जाने से क्षुब्ध प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि थाना सेहरामऊ अंतर्गत सिंहरही गांव में रहने वाले पिंटू (22) और सुमन (18) के शव मंगलवार सुबह कहेलियां रेलवे स्टेशन के फाटक के पास मिले। इस संबंध में प्रारंभिक जांच के बाद ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि पिंटू के परिजन उसकी शादी कहीं और तय कर रहे थे इसी से नाराज होकर दोनों सोमवार की रात गायब हो गए।
एसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह कहेलियां रेलवे स्टेशन के पास दोनों के शव बरामद हुए। आशंका है कि रात में ही दोनों किसी ट्रेन के आगे कूद गए जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों एक ही जाति के थे और शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।