Shahjahanpur Crime News: सरकारी स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी की शर्मनाक करतूत!, गेंद लगने के बाद नौ छात्रों की बुरी तरह पिटाई, कई बच्चे बेहोश, टीचर सस्पेंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2023 06:46 PM2023-12-12T18:46:41+5:302023-12-12T18:47:25+5:30

Shahjahanpur Crime News: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने छात्र गेंद से खेल रहे थे कि तभी शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी को गेंद लग गई और इसके बाद शिक्षिका ने डंडों से छात्रों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

Shahjahanpur Crime News Shameful government school teacher Purnima Rastogi Nine students beaten badly being hit by ball Many children unconscious teacher suspended up news | Shahjahanpur Crime News: सरकारी स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी की शर्मनाक करतूत!, गेंद लगने के बाद नौ छात्रों की बुरी तरह पिटाई, कई बच्चे बेहोश, टीचर सस्पेंड

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना सोमवार को जिले के शहर थाना क्षेत्र के सरकारी जूनियर हाई स्कूल की है।पिटाई के चलते कई बच्चे बेहोश हो गये और कई बच्चों को चोटें आई हैं।अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने गेंद लगने के बाद नौ छात्रों की कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार को जिले के शहर थाना क्षेत्र के सरकारी जूनियर हाई स्कूल की है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने छात्र गेंद से खेल रहे थे कि तभी शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी को गेंद लग गई और इसके बाद शिक्षिका ने डंडों से छात्रों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पिटाई के चलते कई बच्चे बेहोश हो गये और कई बच्चों को चोटें आई हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी छात्र कक्षा सात और आठ के हैं। छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मीणा ने बताया कि घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए रस्तोगी को निलंबित कर दिया है । सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी एसके मौर्य और सपना रावत की दो सदस्य जांच समिति बनाई गई, जो मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Shahjahanpur Crime News Shameful government school teacher Purnima Rastogi Nine students beaten badly being hit by ball Many children unconscious teacher suspended up news

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे