गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तलाशी के दौरान महिला-पुरुष समेत 99 लोग हिरासत में

By अंजली चौहान | Published: May 25, 2023 12:37 PM2023-05-25T12:37:23+5:302023-05-25T13:11:27+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में गाजियाबाद में पैसिफिक मॉल के भीतर संचालित स्पा सेंटरों पर व्यापक कार्रवाई शुरू की है। ऑपरेशन के परिणामस्वरूप आठ स्पा थेरेपी केंद्रों से 99 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Sex racket was running under the guise of spa centers in Pacific Mall Ghaziabad 99 people including men and women were detained during the search | गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तलाशी के दौरान महिला-पुरुष समेत 99 लोग हिरासत में

photo credit: ANI

Highlights गाजियाबाद के बड़े मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पैसिफिक मॉल में 8 स्पा सेंटरों में चल रहा था देह व्यापार इस गिरोह में विदेशी महिलाएं भी शामिल है

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित के बड़े मॉल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान मॉल के भीतर चल रहे स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट के बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है, इस रैकेट में करीब 99 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इतनी बड़ी संख्या में देह व्यापार के धंधे का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। गौरतलब है कि करीब 8 स्पा सेंटरों में तलाशी ली गई है। छापे के दौरान 60 महिलाओं और 39 पुरुषों को पकड़ा गया है।

डीसीपी विवेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।"

डीसीपी कुमार ने कहा, "60 महिलाओं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है और हम आगे की जांच कर रहे हैं।" 

उन्होंने कहा कि संबंधित स्पा सेंटर के सभी प्रबंधकों और मालिकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1950 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, जांच में इस अवैध धंधे में स्थानीय और विदेशी दोनों लड़कियों के शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।

विदेशी लड़कियां भी शामिल 

पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी उसमें पता चला कि स्पा सेंटरों द्वारा संचालित देह व्यापार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और पड़ोसी उत्तराखंड की लड़कियों की संलिप्तता से भी आगे तक फैला हुआ था।

हैरानी की बात यह है कि इस अवैध धंधे में विदेशी लड़कियों के शामिल होने का पता चला। इसके कारण पैसिफिक मॉल में ऑपरेशन के दौरान कई विदेशी लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है। 

Web Title: Sex racket was running under the guise of spa centers in Pacific Mall Ghaziabad 99 people including men and women were detained during the search

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे