बिहार: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, विधायक, वीआईपी लोगों और इंजीनियरों को की जाती थी लड़की सप्लाई

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2019 07:11 PM2019-07-20T19:11:56+5:302019-07-21T08:38:12+5:30

पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने दो और सहयोगियों के नाम बताए हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लडकी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा गया.

Sex racket exposed in bhojpur Bihar ranging from honorable to engineers, minor girls | बिहार: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, विधायक, वीआईपी लोगों और इंजीनियरों को की जाती थी लड़की सप्लाई

बिहार: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, विधायक, वीआईपी लोगों और इंजीनियरों को की जाती थी लड़की सप्लाई

बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस ने एक देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें यह पता चला है कि नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था और नाबालिग लड़कियों को माननीय से लेकर इंजीनियरों तक पहुंचाया जाता था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी दोनों संचालक पटना एवं भोजपुर के निवासी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला संचालक के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इस दौरान दोनों की निशानदेही पर राजधानी पटना के तीन संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. जहां से पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकडी गई महिला और युवक दोनों मुख्य संचालक बताए जा रहे हैं. पकड़े गये आरोपित अनीता देवी और संजीत कुमार से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. 

सूत्रों के अनुसार नाबालिग ने पुलिस को बताया हैं कि उसे एवं अन्य लड़कियों को देह व्यापार का धंधा कराने के लिए विधायक एवं इंजीनियर समेत अन्य वीआईपी के यहां भेजा जाता था. उन्हें इसके बदले बहुत कम पैसे दिए जाते थे. पटना के अलावा डिमांड के अनुसार अमुख महिला उन्हें लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं दिल्ली भी जाती थी.

जहां पर उनके साथ जबरन देह व्यापार कराया जाता था. उसके अलावा करीब दस-बारह लड़कियोंसे इस तरह का गलत काम कराया जाता था. भोजपुर पुलिस पकडी गई महिला के मोबाइल को जब्त कर उसके और करीबियों के बारे में पता लगा रही है. 

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने देह व्यापार के इस मामले में एक महिला समेत दो की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में देह व्यापार अधिनियम, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार देह व्यापार का संचालन करने के आरोप में भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव निवासी संजय राम की पत्नी अनीता देवी एवं पटना के राजेन्द्रनगर, कदमकुआं निवासी बिगन महतो के पुत्र संजीत उर्फ सोनू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने दो और सहयोगियों के नाम बताए हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लडकी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा गया. लड़की से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अनीता देवी नामक महिला कई सफेदपोश नेताओं के पास भेजती थी. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनीता देवी सेक्स रैकेट की संचालिका है, जो काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है. यह बहला-फुसला कर लड़कियों को अपने पास ले जाते हैं और धंधे में शामिल कर देते हैं. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
 

Web Title: Sex racket exposed in bhojpur Bihar ranging from honorable to engineers, minor girls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे