MP: स्पा, सलून और ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 30 गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 28, 2018 20:21 IST2018-12-28T20:21:50+5:302018-12-28T20:21:50+5:30

पुलिस के अनुसार पहली कार्यवाई चूना भट्टी के रोजबेरी स्पा सेंटर में की. जहां एक स्पा सलून से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया. चूना भट्टी स्थित इस रोजबेरी स्पा सेंटर में पुलिस पहले भी कार्यवाई कर चुकी है. 

sex racket busted in in bhopal, 30 people arrested | MP: स्पा, सलून और ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 30 गिरफ्तार

MP: स्पा, सलून और ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 30 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चार स्थानों पर छापे मारकर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है. ये सैक्स रेकेट स्पा सलून और ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस ने एक विदेशी युवति सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. राजधानी के पास इलाके वसंत कुंज, चूना भट्टी, भरत नगर और शिवाजी नगर इलाके में पुलिस ने चार स्थानों पर अलग-अलग छापे मारकर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है. 

पुलिस के अनुसार पहली कार्यवाई चूना भट्टी के रोजबेरी स्पा सेंटर में की. जहां एक स्पा सलून से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया. चूना भट्टी स्थित इस रोजबेरी स्पा सेंटर में पुलिस पहले भी कार्यवाई कर चुकी है. 

इसके बाद पुलिस ने भरत नगर के हेवंस ब्यूटी पार्लर पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने करीब एक दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने शिवाजी नगर के प्रगति पेट्रोल पंप के सामने संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहे करीब आधा दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने फोन के जरिए पुलिस को इलाके में सेक्स रैकेट चलने के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चूना भट्टी, शाहपुरा, वसंत कुंज, भरत नगर और मिसरौद के लिए टीम रवाना की और यहां छापा मारा. जिसमें पुलिस ने 30 लोगों को मौका स्थल से गिरफ्तार किया है.

विदेशी युवतियां पकड़ाई

छापे की इस कार्रवाई में पुलिस ने एक विदेशी युवतियों को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस को आशंका है कि इस धंधे में बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार छापे की कार्रवाई में जिन युवतियों को पकड़ा है उनमें 5 युवतियां थाईलैंड की, मिजोरम की 2 और दिल्ली की 1 युवती शामिल है. 

पुलिस के अनुसार चूना भट्टी स्थित रोज बेरी स्पा सेंटर से ये 5 युवतियों को पकड़ा है. इसके अलावा मिजोरमी की काल गर्ल को शिवाजी नगर और दिल्ली की युवतियों को शाहपुरा में की कई छापे की कार्रवाई में पकड़ास है. पुलिस के अनुसार रोज बैरी स्पा सेंटर की संचालिका विदेशी युवतियों को बुलाती थी. एक विदेशी युवती के बदले वह ग्राहक से 5 से 6 हजार रुपए तक वसूलती थी. पुलिस संचालिका और युवती के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है.

Web Title: sex racket busted in in bhopal, 30 people arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे