मां की मौत के बाद मासूम ने दिखाई हिम्मत, सोशल मीडिया में लोग कर रहे हैं सलाम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 16:44 IST2017-12-16T15:25:23+5:302017-12-16T16:44:44+5:30
9 साल के बेटे ने जो हिम्मत दिखाई उसकी चर्चा खूब हो रही है।

strange case
मां-बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता है। खासकर एक छोटे बच्चे के लिए उसकी मां ही सबकुछ होती है। लेकिन सोचिए उस वक्त का नजारा कैसा होगा जब एक 9 साल का बच्चा अपनी मां को स्कूल जाते वक्त उठाने जाता है और उसकी मां बेड पर मरी रहती है। कुछ ऐसा ही दर्दनाक नजारा देखने को मिला हाल ही में इंग्लैण्ड के शहर लिजार्ड में।
लिसार्ड के वाइररल में 9 साल का बच्चा वैट पिट अपनी मां कार्ली के साथ रहता था। रोजाना की तरह वह स्कूल जाने के लिए 11 दिसंबर की सबुह उठा और तैयार होने के लिए अपनी मां कार्ली को उठाने गया लेकिन उसकी मां कई बार उठाने के बाद भी नहीं उठी। इसके बाद 9 साल का वैट पिट काफी घबरा गया, क्योंकि वैट पिट का कोई भाई-बहन नहीं है और ना ही उस वक्त उसके घर में कोई था, जिससे वैट पिट हेल्प मांग सकता था। लेकिन इसके बाद जो वैट पिट ने किया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी चल रही है।
मां को इस हालत में देखकर वैट पिट ने इंग्लैण्ड के एमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल लगाया। पिट ने पुलिस को बताया कि उसकी मां शायद सो रही है, कई बार जगाने के बाद भी वह नहीं उठ रही है। उसके पास अपने किसी भी रिश्तेदार का कोई नंबर नहीं जिससे वह हेल्प ले सके। इसके बाद पुलिस ने वैट पिट के चाचा यानी कार्ली के भाई रिची का नंबर निकाल कर उनको कॉल करके सारी बात की जानकारी दी।
रिची ने बताया कि कार्ली अपने बेटे वैट पिट के साथ ब्वॉयफ्रेंड के यहां रहती थी। इस घटना वाले दिन कार्ली का ब्वॉयफ्रेंड सबुह 5.30 उठकर काम के लिए निकल गया, तब तक कार्ली जिंदा थी लेकिन 9 बजे जब वैट पिट मां को उठाने जाता है तो वह मरी हुई रहती है।
रिची ने यह भी बताया कि वैट अपनी मां को इस हालत में देखकर काफी डर गया था लेकिन उसको पता था कि ऐसे हालत में उसे क्या करना। अगर वैट पिट की जगह कोई और बच्चा होता तो वह सहम जाता। लेकिन वैट पिट ने जिस बहादूरी के साथ ये सब किया वह काबिले तारिफ है।