Satna Crime News: हाय रे जालिम!, रस्सी से 6 कुत्तों को बांधकर बोरे में भरा, ई-रिक्शा में रख नदी में फेंकने जा रहा था, रोने की आवाज सुनकर लोग दौड़े...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2024 13:22 IST2024-08-03T13:19:50+5:302024-08-03T13:22:12+5:30

Satna Crime News: पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।

Satna Crime News Oh you cruel tied 6 dogs rope put them sack put them e-rickshaw going to throw them river hearing cry people ran | Satna Crime News: हाय रे जालिम!, रस्सी से 6 कुत्तों को बांधकर बोरे में भरा, ई-रिक्शा में रख नदी में फेंकने जा रहा था, रोने की आवाज सुनकर लोग दौड़े...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोटरसाइकिल सवार दो लोगों को शक हुआ। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Satna Crime News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में छह कुत्तों को बांधकर बोरों में रखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी इन कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना बना रहे थे। अधिकारी के मुताबिक, यह मामला बृहस्पतिवार को सतना शहर के बाहरी इलाके में उस समय सामने आया, जब दो राहगीरों ने आरोपियों को कुत्तों को ई-रिक्शा में ले जाते देखा। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।

जिसमें उसे रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुत्तों को बांधकर बोरों में भर दिया गया है और उन्हें सतना नदी में फेंकने की तैयारी है। गुप्ता के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया, "ई-रिक्शा में रखे बोरों के अंदर से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को शक हुआ। उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने और बोरों को खोलने के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले।" द्विवेदी के मुताबिक, आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार ने इन कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Satna Crime News Oh you cruel tied 6 dogs rope put them sack put them e-rickshaw going to throw them river hearing cry people ran

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh