सारण में महिला के साथ छह लोगों ने की दरिंदगी, वीडियो बना किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज
By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2021 19:44 IST2021-07-01T18:12:46+5:302021-07-01T19:44:29+5:30
बिहार के सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का मामला है. महिला एक सप्ताह पूर्व शौच के लिए घर से बाहर गई थी.

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पटनाः बिहार के सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
घटना एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है. महिला ने धमकी के कारण पहले तो परिवार व पति को नहीं बताया. पर जैसे ही सामूहिक दुष्कर्म का यह वीडियो पति के मोबाइल पर आया पूरे घर में भूचाल आ गया. फिर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई और प्राथमिकी की कार्रवाई भी शुरू हो गई. बताया जाता है कि महिला एक सप्ताह पूर्व शौच के लिए घर से बाहर गई थी.
गांव के ही 6 लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया
उसी दौरान छह बदमाशों ने उसे दबोच लिया. वह छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन हैवानों पर दरिंदगी सवार थी. सबने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता घर पहुंची. लेकिन लोकलाज के भय से अंदर ही अंदर घुट रही थी.
घटना 23 जून की रात की बताई जाती है जब महिला घर से कुछ ही दूरी पर शौच करने गई थी और गांव के ही 6 लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यही नहीं इस बात को घर में बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी. लेकिन यह वीडियो जब परिजनों तक पहुंचा तो हैवानियत की घटना का पता चला.
पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही
इस घटना से लोग आक्रोशित हैं. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है. महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने कहा कि मामले में पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.
वायरल वीडियो का अवलोकन कर बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है. उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं, वीडियो में हैवानियत देखकर सभी सन्न हैं. इधर, घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
उनका कहना है कि इस तरह की हैवानियत करने वाले समाज में रहने के हकदार नहीं हैं. उन्हें कानून कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि दूसरे दरिंदे इस तरह का कदम उठाने से पहले सौ बार सोचें. लोग इस घटना से सकते में हैं.