सारणः मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ पिकअप वाहन चालक, लोगों ने पीट पीटकर मार डाला, प्राथमिकी में सात नामजद और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया

By एस पी सिन्हा | Published: June 30, 2023 02:30 PM2023-06-30T14:30:50+5:302023-06-30T14:32:28+5:30

बिहारः पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Saran Pickup driver became victim mob lynching people beat him to death going factory loading bone seven named FIR and 20-25 unknown accused | सारणः मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ पिकअप वाहन चालक, लोगों ने पीट पीटकर मार डाला, प्राथमिकी में सात नामजद और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्राथमिकी में सात नामजद और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।लोगों ने तोड़फोड़ कर पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस ने शव उको कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

पटनाः बिहार के सारण जिले से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। घटना का अंजाम बुधवार की रात जलालपुर थाना क्षेत्र में दिया गया, जब एक पिकअप वाहन में हड्डी लादकर फैक्ट्री जा रहा था। जलालपुर के पास लोगों ने विकअप वाहन के चालक को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद बेहरमी से पिटाई कर दी।

जिससे चालक जहरुद्दीन की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक जहरुद्दीन की पत्नी जैबुन निशा ने न्याय की मांग की है। बताया जाता है कि उन्मादी भीड़ ने बंगरा गांव में बुधवार की रात लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिकअप चालक और अन्य को बेरहमी से पीटा। इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ कर पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस संबंध में यूनिक बोन फर्टिलाइजर के मालिक बच्चू मियां ने बताया कि इस घटना में घायल मुंशी नगरा गांव निवासी कयूम खान और तीन अन्य स्टाफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत चालक की पहचान नगरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी जहरुद्दीन मियां के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव उको कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि चालक मो. जहीरूद्दीन यूनिक बोन फर्टिलाइजर रामपुर से मुंशी और तीन अन्य स्टाफ के साथ बनियापुर के पैगंबरपुर से जानवरों की हड्डी लेकर चेतन छपरा -नगरा रोड से नगरा लौट रहा था।

इसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र के नदी पर बंगरा गांव में गाड़ी खराब हो गई। दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों ने वहां से गाड़ी दूर हटाने की बात कही, लेकिन गाड़ी ठीक होने में देर हो रहा था। इसी विवाद में मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग हमलावर हो गए और पिकअप वैन के चालक के साथ ही उस गाड़ी में सवार मुंशी सहित चार स्टाफ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इधर, पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दर्ज प्राथमिकी में सात नामजद और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

Web Title: Saran Pickup driver became victim mob lynching people beat him to death going factory loading bone seven named FIR and 20-25 unknown accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे