आधार कार्ड की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस, मर्डर कर नाले में फेंका था शव, जानें पूरा मामला 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 10:55 IST2020-03-05T10:53:18+5:302020-03-05T10:55:12+5:30

25 फरवरी को शिवराजपुर गांव निवासी संतोष तिवारी का शव गोसाईगंज में शेखनापुर गांव के पास सड़क पर मिला था। बताया जा रहा है कि शराब छीनकर पीने को लेकर दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था।

santosh tiwari murder case accused mentioned in Aadhaar card address in lucknow jail | आधार कार्ड की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस, मर्डर कर नाले में फेंका था शव, जानें पूरा मामला 

डेमो पिक

Highlights आरोपी सनी के आधार कार्ड में लखनऊ जेल का पता था।चार लोगों ने नशे में तिवारी की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था।

लखनऊ, 05 मार्च: लखनऊ के गोसाईगंज में पिछले महीने हुए संतोष तिवारी हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आधार कार्ड की मददर से हत्यारा सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन लोगों ने संतोष तिवारी की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। संतोष तिवारी (40) एक ट्रक चालक था।

पुलिस के मुताबिक सनी के आधार कार्ड में लखनऊ जेल का पता था। लोकमत इंग्लिश न्यूज के मुताबिक एसएचओ गोसाईंगंज डीपी कुशवाहा के हवाले बताया कि सनी ने दावा किया कि उनके पिता लखनऊ जेल में काम करते हैं लेकिन जब हमने पूछताछ की तो जेल अधिकारियों ने कहा कि वह गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे के दौरान जेल में थे। 

पूछताछ के दौरान सनी ने कहा कि वो उन चार लोगों में शामिल है जिन्होंने नशे में संतोष तिवारी की हत्या की थी।  था। फिलहाल सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।   

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक 25 फरवरी को शिवराजपुर गांव निवासी संतोष तिवारी का शव गोसाईगंज में शेखनापुर गांव के पास सड़क पर मिला था। बताया जा रहा है कि शराब छीनकर पीने  को लेकर दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोस्तों ने संतोष तिवारी की हत्या कर दी।  बाद में शव को गोसाईगंज इलाके में फेंका। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मृत्यु का होना पाया गया। मृतक के भाई राजीव तिवारी ने हत्या में चार लोगों को नामजद कराया। 
 

Web Title: santosh tiwari murder case accused mentioned in Aadhaar card address in lucknow jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे