समस्तीपुरः जेल नहीं भेजने पर सेक्स की डिमांड?, दरोगा की करतूत!, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जनता न्याय की उम्मीद?

By एस पी सिन्हा | Updated: December 4, 2024 17:44 IST2024-12-04T17:42:59+5:302024-12-04T17:44:13+5:30

पटोरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीके मेधावी ने कहा कि मीडिया में सामने आने तक घटना की जानकारी नहीं थी और गहन जांच का भरोसा दिलाया है।

Samastipur Demand sex not sent jail bihar police si Mohammad Balal Khan girl absconded fearing arrest viral video shows attempt | समस्तीपुरः जेल नहीं भेजने पर सेक्स की डिमांड?, दरोगा की करतूत!, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जनता न्याय की उम्मीद?

सांकेतिक फोटो

Highlightsजानकारी के अनुसार पीड़िता थाने में एक मामले में आरोपी है।अश्लील हरकतें करते हुए गंदा काम करने का प्रयास किया।दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती की।

पटनाः जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर किसके पास जाए? बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक मामले में आरोपी युवती के साथ गंदा काम करने का प्रयास कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक दरोगा एक युवती  से मदद के बदले अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। जबकि फरियादी मदद की बात कह दारोगा को गंदी हरकत करने से मना करती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता थाने में एक मामले में आरोपी है।

मामले का अनुसंधान पटोरी थाना के दरोगा मोहम्मद बलाल खान कर रहे हैं। दरोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया। जांच अधिकारी दारोगा मोहम्मद बलाल खान ने कथित तौर पर पीड़िता के मामले पर चर्चा करने की आड़ में उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश की।

पीड़िता को अधिकारी ने पुलिस स्टेशन बुलाया और बाद में अपने किराए के घर में ले गया जहां उसने उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया। पीड़िता ने अधिकारी के अनुचित व्यवहार को कैद करते हुए घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इस मामले में पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने फोन पर मामले से संबंधित बातचीत में ऐसी कई बातें पूछता, जिससे वह डर गई।

कुछ दिन के बाद फिर दरोगा ने फोन कर थाने बुलाया और अपने किराए के मकान में ले गया जहां मेरे साथ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर अश्लील हरकतें करते हुए गंदा काम करने का प्रयास किया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दरोगा मोहम्मद बलाल खान ने पीड़िता के साथ कमरा का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती की।

पीड़िता का कहना है कि उसने कोई वीडियो वायरल नहीं किया है।  जब उसे इस आरोप के बारे में जानकारी मिली और पता चला कि उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऐसे में खाकी की आड़ में महिला से बलात्कार का वीडियो वायरल हो रहा है।

पटोरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीके मेधावी ने कहा कि मीडिया में सामने आने तक उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी और उन्होंने गहन जांच का भरोसा दिलाया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और अधिकारियों ने दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Web Title: Samastipur Demand sex not sent jail bihar police si Mohammad Balal Khan girl absconded fearing arrest viral video shows attempt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे