Salman Khan Residence Firing: "सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले केवल 'धमकाना' चाहते थे, 'हत्या' करना मकसद नहीं था", मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 18, 2024 08:32 AM2024-04-18T08:32:28+5:302024-04-18T08:53:31+5:30

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बीते बुधवार को कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपी उनकी हत्या नहीं करना चाहते थे।

Salman Khan Residence Firing: "Those who fired at Salman Khan's house only wanted to 'threaten', killing was not the intention", said Mumbai Crime Branch | Salman Khan Residence Firing: "सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले केवल 'धमकाना' चाहते थे, 'हत्या' करना मकसद नहीं था", मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsसलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले आरोपी उनकी हत्या नहीं करना चाहते थे मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच के बाद कहाक्राइम ब्रांच ने कहा कि उनका इरादा सिर्फ डराने का था, हत्या का नहीं

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बीते बुधवार को कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों का इरादा सलमान खान की हत्या करना नहीं बल्कि उन्हें डराना था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा, “आरोपी ने पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस की ‘रेकी’ की। उनका इरादा सिर्फ उसे डराने का था, उसकी हत्या करने का नहीं।''

रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। वे हेलमेट के नीचे अपना चेहरा ढंककर मोटरसाइकिल पर घटनास्थल से भाग गए थे।

मुंबई पुलिस ने सोमवार रात को गुजरात के कच्छ जिले के एक गांव से दो "शूटरों" को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के महसी गांव के रहने वाले 21 साल के सागर पाल और 24 साल के विक्की गुप्ता के रूप में की गई।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस घटना को "सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध हमला" बताया, जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध को सलमान खान के आवास की ओर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है।

घटना होने के कुछ घंटों बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की जिम्मेदारी ली और अभिनेता को चेतावनी दी कि यह सिर्फ "ट्रेलर" था।

एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में गवाह के रूप में उनका बयान दर्ज करेगी।

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद जब अधिकारी उनके घर पहुंचे तो अभिनेता कथित तौर पर नाराज थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।

सलमान खान ने मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनके यहां सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती के बावजूद ऐसी घटना हुई है। नवंबर 2022 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के कारण सलमान खान की सुरक्षा का स्तर वाई-प्लस तक बढ़ा दिया गया है। खान को व्यक्तिगत बन्दूक ले जाने के लिए भी अधिकृत किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक नया बख्तरबंद वाहन भी हासिल किया है।

Web Title: Salman Khan Residence Firing: "Those who fired at Salman Khan's house only wanted to 'threaten', killing was not the intention", said Mumbai Crime Branch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे