साक्षी हत्याकांडः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नाबालिग की हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

By अनिल शर्मा | Published: June 2, 2023 07:04 AM2023-06-02T07:04:48+5:302023-06-02T07:13:06+5:30

पुलिस ने बतााय कि साहिल ने घटना से 15 दिन पहले हरिद्वार से चाकू खरीदा था। वहीं तीन दिन पहले से हत्या की साजिश रच रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल को यह भी शक था कि वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ संपर्क में थी।

Sakshi murder case Police got big success knife used in murder of minor recovered | साक्षी हत्याकांडः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नाबालिग की हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

साक्षी हत्याकांडः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नाबालिग की हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

Highlightsसाहिल ने पिछले रविवार की शाम को शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक बार वार कर हत्या कर दी थी।साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी।

नयी दिल्लीः शहबाद डेरी के साक्षी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी साहिल द्वारा लड़की की हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि साहिल की गुरुवार पुलिस रिमांड खत्म हो गई थी जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गुरुवार आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन बढ़ा दी।

रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने फिर से साहिल से पूछताछ शुरू की और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गयी और उनके बयानों का मिलान किया गया।

गौरतलब है कि साहिल ने पिछले रविवार की शाम को शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक बार वार करके और फिर पत्थर से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी। साहिल को अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपराध के बाद चाकू कथित तौर पर रिठाला की झाड़ियों में फेंक दिया था। 

पुलिस ने बतााय कि साहिल ने घटना से 15 दिन पहले हरिद्वार से चाकू खरीदा था। वहीं तीन दिन पहले से हत्या की साजिश रच रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल को यह भी शक था कि वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ संपर्क में थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को यहां दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत के आदेश के बाद उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, साहिल ने संभवत: लड़की पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसने अपने पूर्व प्रेमी प्रवीण से मिलना शुरू कर दिया था।

Web Title: Sakshi murder case Police got big success knife used in murder of minor recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे