15 दिनों से मायके में रह रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने पेट्रोल डाल आग लगाई, 45 साल की सास की मौत, जानें क्या है वजह

By भाषा | Published: October 29, 2022 02:45 PM2022-10-29T14:45:37+5:302022-10-29T14:49:53+5:30

उत्तर प्रदेशः सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शामली निवासी नितिन (26) राजमिस्त्री का काम करता है। ससुराल थाना जनकपुरी के अन्तर्गत गढ़ीमलूक में है।

Saharanpur Wife living her maternal house 15 days husband put petrol fire getting angry 45 year old mother-in-law died up police | 15 दिनों से मायके में रह रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने पेट्रोल डाल आग लगाई, 45 साल की सास की मौत, जानें क्या है वजह

तीनों की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए।

Highlightsचिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया। नितिन ने गुस्से में आकर अपनी सास और पत्नी के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।तीनों की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए।

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना जनकपुरी इलाके में एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी और सास के उपर कथित रूप से पेट्रोल छिडक कर उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिससे इस घटना में तीनों झुलस गये और सास की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों को झुलसी अवस्था में जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शामली निवासी नितिन (26) राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी ससुराल थाना जनकपुरी के अन्तर्गत गढ़ीमलूक में है।

उन्होंने बताया कि नितिन की पत्नी रीतिका (22) का नितिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह 15 दिनों से मायके में रह रही थी । मांगलिक ने बताया कि नितिन पत्नी को लेने अपनी ससुराल आया था ओर उसे वापस ले जाना चाहता था लेकिन रीतिका उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी और उसकी मां पायल (45) भी अपनी बेटी का ही साथ दे रही थी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पांच बजे नितिन ने गुस्से में आकर अपनी सास और पत्नी के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोल के कारण आग भड़क गयी और नितिन भी इस आग की चपेट मे आ गया, जिससे उसकी सास पायल, पत्नी रीतिका और खुद नितिन झुलस गये। उन्होंने बताया कि तीनों की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए।

आग बुझाने का प्रयास करते हुए उन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गये जहां उपचार के दौरान पायल की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी रीतिका की हालत गम्भीर है। रीतिका ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि रीतिका और नितिन का उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी। 

Web Title: Saharanpur Wife living her maternal house 15 days husband put petrol fire getting angry 45 year old mother-in-law died up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे