VIDEO:यूपी पुलिस ने गाड़ी गंदी होने का बहाना देकर घायलों को छोड़ा सड़क पर मरते हुए, 2 नाबालिग की मौत

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 20, 2018 17:05 IST2018-01-19T16:21:02+5:302018-01-20T17:05:59+5:30

इस मामले में शामिल सभी पुलिस वालों को सहारनपुर एसपी ने किया सस्पेंड, वीडियो देख आपको भी होगा यूपी पुलिस से नफरत।

Saharanpur UP police refuse to take injured 2 minor boys in UP 100, death | VIDEO:यूपी पुलिस ने गाड़ी गंदी होने का बहाना देकर घायलों को छोड़ा सड़क पर मरते हुए, 2 नाबालिग की मौत

VIDEO:यूपी पुलिस ने गाड़ी गंदी होने का बहाना देकर घायलों को छोड़ा सड़क पर मरते हुए, 2 नाबालिग की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार (18 जनवरी) की रात सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दो नाबालिग लड़को को UP 100 में  लेकर जाने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से दोनों नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यूपी 100 में घायलों को यह कहते हुए बिठाने से मना कर दिया कि गांड़ी गंदी हो जाएगी। पुलिस वालों का कहना था कि सड़क हादसों से शिकार ये लड़के जब गांड़ी में बैठेंगे तो खून से गंदी हो जाएगी। अस्पताल समय पर ना पहुंचने की वजह से दो नाबालिग की मौत हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

शनिवार को सहारनपुर के एडिशनल एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में जितने भी पुलिस सम्मलित थे, उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है। 24 घंटे बाद पूरी रिपोर्ट आने पर इस और कार्रवाई की जाएगी। 



वहां खड़े कई लोगों ने यूपी पुलिस से गुजारिश की लेकिन फिर भी उन्होंने ने किसी एक की नहीं सुनी । किसी तरह आस-पास के लोगों ने इंतजाम कर घायलों को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने बना लिया। 3 मिनट के इस वीडियो को देख यूपी पुलिस से किसी का भी भरोसा उठ जाएगा। 

घटना सहारनपुर की है। यहां नुमाइश कैंप सेतिया विहार के रहने वाले दो नाबालिग अर्पित खुराना और सन्नी दोनों बाइक से घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर उनकी बाइक एक खंभे से टकरा गई और नाले में गिर गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर तो पहुंची लेकिन घायलों को ले जाने से इंकार कर दिया।  

Web Title: Saharanpur UP police refuse to take injured 2 minor boys in UP 100, death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे