मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मां की मौत, उसके दो बच्चे झुलसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2022 13:23 IST2022-02-21T13:22:52+5:302022-02-21T13:23:58+5:30

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाहीबख्श में किराये के मकान में रहता है।

Saharanpur charging mobile Woman dies electrocution her two children scorched uttar pradesh | मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मां की मौत, उसके दो बच्चे झुलसे

दोनों बच्चे पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है।

Highlightsचारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग में लगा था। शहजादी और उसके बच्चों के चपेट में आने से संभवत: यह हादसा हुआ।तीनों को रात को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

सहारनपुरः सहारनपुर जिले में मोबाइल चार्ज करने के दौरान कथित तौर पर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाहीबख्श में किराये के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक शनिवार रात उसकी पत्नी शहजादी और उसके दो बच्चे एक ही चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग में लगा था।

शर्मा ने बताया कि नींद आने पर शहजादी सो गई, देर रात मोबाइल या चार्जर में करंट आने और शहजादी और उसके बच्चों के चपेट में आने से संभवत: यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि करंट लगने पर तीनों चीखें जिसे सुनकर शहजाद उठा तो देखा पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश थे।

शर्मा ने बताया कि तीनों को रात को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने शहजादी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों बच्चे पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है।

Web Title: Saharanpur charging mobile Woman dies electrocution her two children scorched uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे