4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2025 21:33 IST2025-12-06T21:32:28+5:302025-12-06T21:33:12+5:30

Saharanpur: घर में अनैतिक देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला सरगना सहित कुल चार महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया।

Saharanpur 9 arrested including 4 women sex karte hue racket busted house cash worth Rs 24,400, objectionable material and three motorcycles recovered | 4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsएसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Saharanpur: सहारनपुर जिले की सरसावा थाना पुलिस ने कथित तौर पर अनैतिक देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना सरसावा पुलिस ने क्षेत्र के एक घर में अनैतिक देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला सरगना सहित कुल चार महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया।

इनके कब्जे से 24,400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि जिले में अनैतिक देह व्यापार में शामिल लोगों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत एक मुखबिर की सूचना पर चार महिलाओं सहित सभी नौ आरोपियों को पूर्वी अफगानान कस्बा, सरसावा से गिरफ्तार कर इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Saharanpur 9 arrested including 4 women sex karte hue racket busted house cash worth Rs 24,400, objectionable material and three motorcycles recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे