पत्नी की मौत से दुखी 70 साल के बुजुर्ग ने श्मशान में खाया जहर, हुई मौत, करते थे बेपनाह मोहब्बत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 16, 2022 18:19 IST2022-02-16T18:07:59+5:302022-02-16T18:19:40+5:30

पुलिस ने बताया कि मृतक आरके राजपाल बैरागढ़ इलाके के विजय नगर मुहल्ले के रहने वाले थे। राजपाल ने बैरागढ़ के श्मशान घाट पर उस जगह पहुंचे जहां उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था।

Saddened by the death of his wife, a 70-year-old man ate poison in the crematorium, died, used to love unrequitedly | पत्नी की मौत से दुखी 70 साल के बुजुर्ग ने श्मशान में खाया जहर, हुई मौत, करते थे बेपनाह मोहब्बत

सांकेतिक तस्वीर

Highlights 70 साल के राजपाल पत्नी की मौत से बेहद दुखी थेराजपाल ने बैरागढ़ के श्मशान घाट पर उस जगह पहुंचे जहां उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ थाराजपाल श्मशान घाट में जहर खा लेते हैं

भोपाल: पत्नी की मौत से सदमे में आये एक 70 साल के बुजुर्ग ने श्मशान में कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। पत्नी के जाने के गम में जीवन लीला समाप्त करने वाले उस बुजुर्ग का नाम आके राजपाल बताया जा रहा है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक आरके राजपाल बैरागढ़ इलाके के विजय नगर मुहल्ले के रहने वाले थे। राजपाल ने बैरागढ़ के श्मशान घाट पर उस जगह पहुंचे जहां उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था।

राजपाल थोड़ी देर उस जगह पर चक्कर लगाने के बाद अपनी जेब से जहर की पुड़िया निकालकर खा लेते हैं। हालत खराब होने पर राजपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को बुजुर्ग राजपाल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने आरके राजपाल के शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। इस मामले में जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 साल के राजपाल पत्नी की मौत से बेहद दुखी थे। डिप्रेशन की अवस्था से गुजर रहे राजपाल अक्सर श्मशान घाट में उस जगह जाते थे जहां उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था।

जांच में पता चला कि राजपाल ने जब जहर खाया तो उन्हें बचैनी होने लगी। उसके बाद उन्होंने बेटे को फोन किया और कहा कि उन्होंने जहर खा लिया है। इस बात की जानकारी पाते ही बेटा फौरन बैरागढ़ के श्मशान घाट पहुंचा, तब तक राजपाल की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। वो फौरन अपने पिता को लेकर अस्पताल भागता है। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे राजपाल को डॉक्टर बचाने का भरपूर प्रयास करते हैं लेकिन भर्ती होने के तीन घंटे के बाद उनकी मौत हो जाती है।

इसके बाद बुजुर्ग राजपाल का बेटा इस बात की सूचना पुलिस को देता है। मौके पर पहुंची पुलिस राजपाल के बेटे की शिकायत पर मामले को दर्ज करती है और इस बात की जांच कर रही है कि राजपाल के पास वो जहर की पुड़िया कैसे पहुंची। किसी दुकानदार ने उन्हें जहर बेचा है।

रिपोर्टों के मुताबिक राजपाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता अपनी पत्नी के बहुत प्यार करते थे और जब से उनका देहांत हुआ था। उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था और बेहद उदास रहते थे।

बैरागढ़ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, वहीं आसपड़ोस के लो राजपाल के इस तरह से आत्महत्या करने पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं और उनके मोहब्बत के चर्चे बैरागढ़ के हर गली-चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Web Title: Saddened by the death of his wife, a 70-year-old man ate poison in the crematorium, died, used to love unrequitedly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे